21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : जिहर सरना झारखंड टीम बनी चैंपियन

कुमारडुंगी प्रखंड अंतर्गत टीआरएन पूजा पाठ समिति टुंटाकटा ने तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की.

तांतनगर.

कुमारडुंगी प्रखंड अंतर्गत टीआरएन पूजा पाठ समिति टुंटाकटा ने तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की. फाइनल मुकाबला का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने फुटबॉल को किक मार कर किया. सीनियर वर्ग के फाइनल मुकाबले में नेहरू चौक कुमारडुंगी को 3-2 गोल से पराजित कर जिहर सरना झारखंड टीम विजेता बनी. मुख्य अतिथि के हाथों विजेता टीम को 15 हजार नगद और ट्रॉफी दी गयी. वहीं, उपविजेता टीम को मुखिया संजू कोंडाकेल के हाथों 10 हजार रुपये दिये गये.

जूनियर वर्ग में कवाली रांची टीम विजेता

जूनियर वर्ग के फाइनल मुकाबला में कवाली रांची टीम विजेता और सुपरस्टार बारुसाई उपविजेता रहा. विजेता टीम को एक खस्सी व 5,500 नकद पुरस्कार तथा उपविजेता सुपरस्टार बारुसाई को एक खस्सी व 3,500 नगद राशि से पुरस्कृत किया गया. सांत्वना पुरस्कार बिंदिया रानी एफसी, जानताड़ा पूजा समिति खंडकोरी को एक-एक खस्सी व 1,000 रुपये दिये गये.

अनुशासन, परिश्रम और भाईचारे का प्रतीक है खेल

मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल अनुशासन, परिश्रम और भाईचारे का प्रतीक है. युवाओं को खेलकूद में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो सके. इस अवसर पर कुमारडुंगी मंडल भाजपा अध्यक्ष विजय सिंह पिंगुवा, मंडल महामंत्री विनय दास, महामंत्री दामुराम पाठ पिंगुवा, भाजपा युवा नेता दीपक पोद्दार, सुखलाल गोप, गुलशन सिंकु, रामेश्वर सिंकु, मथुरा हेंब्रम, गोपाल गोप, सुखलाल सिंकु, बाबूराम पिंगुवा, योगेश पिंगुवा, राजकिशोर, आनंद सिंकु, सुरेंद्र हेंब्रम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel