24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Train Accident: चक्रधरपुर रेल हादसे के बाद झारखंड से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई का किया गया शॉर्ट टर्मिनेशन

Jharkhand Train Accident: झारखंड में रेल हादसा होने के बाद कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया.और कुछ ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट हैं.

Jharkhand Train Accident: झारखंड में मंगवार को बड़ा रेल हादसा हो गया. हावड़ा से मुंबई जाने वाली मुंबई-हावड़ा मेल की कुल 18 बोगिया बेपटरी हो गई. इस हादसे में अभी तक 3 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 18 लोग घायल हो गये. घटना के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. जबकि कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है.

ट्रेनों का परिचालन ठप

ट्रेन हादसे के बाद से दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन पूरी तरह ठप है. हालांकि, रेलवे के अधिकारी ट्रेन को फिर से सुचारू रूप से परिचालन के लिए काम कर रहे हैं. जिन ट्रेनों का परिचालन इस रूट से होता है उनमें से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया या फिर कई का शॉर्ट टर्मिनेशन कर दिया गया है. जिसकी सूची हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे हैं.

इन ट्रेनों को किया रद्द

टाटानगर-चक्रधरपुर रेल खंड पर हादसे के बाद से ही कई ट्रनों का रूट बाधित है. जिन ट्रेनों को आज के लिए रद्द कर दिया गया है उनकी सूची इस प्रकार है.

  • हावड़ा-टिटलागढ़-कांतबांजी एक्सप्रेस
  • खड़गपुर-झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस
  • हावड़ा-बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस
  • शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस

शॉर्ट टर्मिनेट हुई ये ट्रेनें

  • बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस अब राउरकेला तक ही जाएगी
  • एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस अब चक्रधरपुर तक ही जाएगी
  • हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस अब आद्रा तक ही जाएगी
  • इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस अब बिलासपुर तक ही जाएगी

Also read: Jharkhand Train Accident Live : रेल हादसे में प्रभावित अन्य यात्रियों को लाया गया चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन

हादसे के बाद जारी हेल्पलाइन नंबर

मुंबई हावड़ा मेल के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी लेने हेतु प्रशासन की ओर से कई हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया. जो इस प्रकार है.

  • सरायकेला खरसावां
    6204800965
    8789080490
  • टाटानगर
    BSNL – 0657-2290324
    RAILWAY – 73523
  • चक्रधरपुर
    BSNL – 06587-238072
    RAILWAY – 72770
  • राउरकेला
    0661-2501072
    0661-2500244
    0661-2500191
    0661-2500171
  • झारसुगुड़ा
    06645-272530

Also read: Jharkhand Train Accident: झारखंड में ट्रेन हादसा, चक्रधरपुर में हावड़ा मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें