33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 लाख का पीएलएफआई कमांडर मनोज पूर्ति 7 अन्य साथी के साथ गिरफ्तार

पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस को उग्रवादी संगठन पीपुल लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया यानी कि पीएलएफआई के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल पुलिस ने दो लाख के ईनामी पीएलएफआई कमांडर अजय पुरती उर्फ बुढ़ा को उनके 7 अन्य साथियों के साथ धर दबोचा है.

PLFI Jharkhand News In Hindi, Chaibasa News चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस को उग्रवादी संगठन पीपुल लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया यानी कि पीएलएफआई के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल पुलिस ने दो लाख के ईनामी पीएलएफआई कमांडर अजय पुरती उर्फ बुढ़ा को उनके 7 अन्य साथियों के साथ धर दबोचा है. बता दें नक्सली कमांडर पुरती मूल रूप से खूंटी का रहने वाला है. लेकिन फिलहाल वो गुदड़ी थाना क्षेत्र के गुदीदिरी गांव में रह रहा था. उन पर दो लाख रूपये का इनाम भी घोषित है.

ऐसे मिली पुलिस को सफलता

पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि मनोज पुर्ती अपने तमाम साथियों के बंदगांव थाना क्षेत्र के ईटी-बिरदा के जंगल में मौजूद है. जैसे ही इस सूचना का सत्यापन हुआ पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा और सीआरपीएफ 60 बटालियन साथ पुलिस अधिकारी विकास सिंह के नेतृत्व में एक संयुक्त दल का गठन किया गया और छापेमारी अभियान चलाया. इसी क्रम अजय पुरती और उनके सभी साथी पुलिस जवानों के हत्थे चढ़ गये.

नक्सली कमांडर मनोज पुर्ती के साथ किन लोगों की गिरफ्तारी हुई

बता दें कि अजय के साथ तोपान कंडुलना, हेरमन सुंडी सुखराम सांडी पुरती, दोसरो मुंडा, पौलुस सांडी पुरती, गालू सांडी पुरती व प्रभु सहाय सिरूम को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को इनके पास से कारतूस, वॉकी-टॉकी, मोबाइल फोन, पिठ्ठू बैग, मोटरसाइकिल और जरूरत का सामान मिला है. आपको बता दें कि अजय के ऊपर हत्या का प्रयास, रंगदारी और पुलिस पार्टी पर समेत की अन्य मामलों पर प्राथमिकी दर्ज है. जिनमें सिर्फ चाइबासा जिले में 43 और खूंटी जिले में 7 मामले दर्ज हैं.

Posted By : Sameer Oraon

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें