14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : 14 दिसंबर को होगा चाईबासा जिला बार एसोसिएशन चुनाव, छह पदों के लिए सात पदाधिकारियों का होगा चयन

पश्चिमी सिंहभूम जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 14 दिसंबर को होगा. मुख्य चुनाव पदाधिकारी सह वरिष्ठ अधिवक्ता जगदानंद प्रधान ने बताया कि चुनाव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा.

पश्चिमी सिंहभूम जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 14 दिसंबर को होगा. मुख्य चुनाव पदाधिकारी सह वरिष्ठ अधिवक्ता जगदानंद प्रधान ने बताया कि चुनाव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा. मतदान सुबह 10.30 से दोपहर दो बजे तक होगा. इसके बाद अपराह्न 3.15 बजे से मतगणना शुरू होगी. नामांकन वापस लेने के बाद पदों के लिए उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी की जायेगी. प्रत्येक वर्ष की तरह छह पदों के लिए चुनाव होंगे. इसमें अध्यक्ष के एक पद, उपाध्यक्ष के एक, महासचिव के एक पद, सह सचिव (लाइब्रेरी और प्रशासन) के दो पद तथा कोषाध्यक्ष व सह-कोषाध्यक्ष के एक-एक पद के लिए चुनाव होगा. वहीं कार्यकारिणी के पांच पदों पर चुनाव बैलेट पेपर के जरिये होगा. चुनाव की घोषणा होते हुए बार एसोसिएशन परिसर में चुनावी माहौल बन गया है. मुख्य चुनाव पदाधिकारी जगदानंद प्रधान व सहायक चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता आनंद गोप व केशव दास हैं.

चुनावी प्रक्रिया

  • नामांकन पत्र की बिक्री व दाखिल : 4 से 6 दिसंबर (पूर्वाह्न 11.30 बजे से 2:30 बजे)

  • नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी : सात दिसंबर को दिन के एक बजे तक

  • नाम वापसी : आठ दिसंबर (सुबह 10:30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक)

  • चुनाव : 14 दिसंबर (सुबह 10.30 से दोपहर दो बजे तक)

  • मतगणना : 14 दिसंबर (दोपहर 3:15 बजे से)

Also Read: चाईबासा मनरेगा घोटाला मामले में ईडी ने एसीबी से मांगी रिपोर्ट, झारखंड हाईकोर्ट ने दिया था आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें