21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : जंगल बचेंगे, तो मानव रहेगा सुरक्षित : जगत माझी

सोनुआ के आसनतलिया स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय में बुधवार को कोल्हान वन प्रमंडल के तत्वावधान में 76वां वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सोनुआ.

सोनुआ के आसनतलिया स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय में बुधवार को कोल्हान वन प्रमंडल के तत्वावधान में 76वां वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर अतिथि विधायक जगत माझी शामिल हुए. विधायक ने कहा कि मानव जीवन पूरी तरह पर्यावरण पर आधारित है. पेड़-पौधे, जंगल और जीव-जंतु सुरक्षित रहेंगे, तभी मानव जीवन भी सुरक्षित रहेगा. उन्होंने लोगों से केवल पौधा लगाने ही नहीं बल्कि उसके संरक्षण की अपील की. साथ ही युवा पीढ़ी में जागरुकता लाने पर जोर दिया. विधायक ने वन विभाग से आग्रह किया कि वन महोत्सव केवल औपचारिकता न बनकर, उद्देश्यपूर्ण होना चाहिए. कहा कि जंगल से स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने की योजनाएं बनायी जाए. जब वनोत्पाद से आजीविका मिलेगी तो लोग खुद जंगल की रक्षा करेंगे.

वनों की रक्षा के प्रति संवेदनशील बनें लोग: बीडीओ

बीडीओ सोमनाथ उरांव ने लोगों से वनों के संरक्षण के प्रति और अधिक संवेदनशील और सक्रिय होने की बात कही. रेंजर शंकर भगत ने तेजी से हो रही पेड़ों की कटाई पर चिंता जतायी. जीवित पेड़ों को बचाने की अपील की. प्रखंड प्रमुख नंदिनी सोय ने कहा कि ऐसे आयोजन पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनजागरुकता को बढ़ाते हैं और यह सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि जंगल को कटाई व आगजनी से बचाया जाए. स्कूली बच्चों ने पारंपरिक नृत्य और गीत से अतिथियों का स्वागत किया व विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया. बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण पर लघु नाटिका प्रस्तुत की. विधायक द्वारा ग्रामीणों को महुआ नेट, जंगली हाथियों से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए चेक और जंगल संरक्षण कार्य में जुटे लोगों को सामग्री वितरित की गयी. कार्यक्रम में रेंजर ललन उरांव, प्रधानाध्यापिका प्रमिला कुजूर, शिव महतो, सिद्धार्थ मोदी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सागर महतो समेत बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, वनकर्मी और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel