15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : 51 देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापित करेगी समिति

चक्रधरपुर के बनमालीपुर गांव में इस बार लट्टू उरांव दुर्गा पूजा समिति का दुर्गोत्सव होगा विशेष आकर्षण का केंद्र

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड के बनमालीपुर गांव में लट्टू उरांव दुर्गा पूजा समिति की ओर से इस वर्ष धूमधाम से दुर्गा महोत्सव मनाया जायेगा. संरक्षक सुखराम उरांव के दिशा-निर्देश में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में मां दुर्गा के साथ कुल 51 देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. जो इस बार विशेष आकर्षण का केंद्र होगा. इस बार की पूजा में केवल मां दुर्गा ही नहीं, बल्कि 51 प्रमुख देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की जायेगी. यह क्षेत्र के लिए इस तरह का पहला आयोजन होगा. दर्शकों और श्रद्धालुओं के लिए भी एक भव्य आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगी.

प्रतिमा का निर्माण बंगाल के कारीगर करेंगे :

सभी प्रतिमाओं का निर्माण पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध मूर्तिकार बलराम पाल के नेतृत्व में किया जायेगा. उनकी टीम द्वारा प्रतिमाओं को पारंपरिक कारीगरी और आधुनिक सौंदर्यबोध के साथ आकार दिया जा रहा है. पूजा स्थल को भव्यता के साथ सजाया जा रहा है. रंग-बिरंगी लाइटिंग, पारंपरिक झूमर, पुष्प सज्जा और सांस्कृतिक रंगों से सजा पंडाल श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देगा.

विधायक का मार्गदर्शन:

इस आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा विधायक सुखराम उरांव के मार्गदर्शन में तय की गयी है. वे स्वयं इस आयोजन के संरक्षक हैं. समय-समय पर कार्य की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं. दुर्गा पूजा न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह संस्कृति, एकता और सामाजिक सौहार्द्र का प्रतीक भी है. इस वर्ष लट्टू उरांव दुर्गा पूजा समिति का यह आयोजन पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. समिति द्वारा सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ और सुव्यवस्थित तरीके से पूरा किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel