मनोहरपुर.
मनोहरपुर में बुधवार शाम को आयी आंधी और बारिश ने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जमकर तबाही मचाई है. आंधी और पानी की वजह से बड़पोस और रायडीह में काफी नुकसान हुआ है. दोनों गांवों में तेज हवा की वजह से सैकड़ों पेड़ गिर गये. बड़पोस में पेड़ गिरने से आधा दर्जन घरों पर पेड़ गिर गये हैं. इसमें रघुनाथ कोड़ा, गोविंद महतो, टुनु महतो समेत अन्य कई लोगों का घर क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं मनोहरपुर पौसैता सड़क मार्ग पर दो पेड़ गिर जाने से सड़क पूरी तरह बंद हो गया है. पेड़ गिरने से रायडीह में सड़क पर बिजली तार गिर गया है. दूसरे दिन ग्रामीणों ने पेड़ हटाने का काम शुरू कर दिया. वहीं रायकेरा गांव में दिनेश नायक के घर पर पेड़ गिरने से घर को काफी नुकसान पहुंचा है. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना को लेकर दिनेश ने बताया कि बुधवार शाम को काफी देर तक मूसलाधार बारिश हुई. इसी दौरान करीब 8 बजे घर के पास स्थित एक पेड़ उनके घर पर आ गिरा. इससे एक कमरा क्षतिग्रस्त हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

