चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर शहर के पोड़ाहाट स्टेडियम के समीप स्थित यूनिक कोचिंग सेंटर परिसर में बुधवार को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कोचिंग सेंटर के निर्देशक प्रदीप कुमार महतो ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. इसके बाद उन्होंने विद्यार्थियों के साथ मिलकर केक काटा. इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मौके पर श्री महतो ने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान भारतीय दार्शनिक, राजनेता और शिक्षक थे. उन्हें 1954 में ””””भारत रत्न”””” से सम्मानित किया गया था. उन्होंने कहा कि गुरु-शिष्य का रिश्ता ज्ञान और संस्कार के आदान-प्रदान पर आधारित एक पवित्र, अटूट और शाश्वत बंधन है, जो गुरु के मार्गदर्शन और शिष्य की ग्रहणशीलता से बनता है. मौके पर कोचिंग सेंटर के सहायक शिक्षक धीरज कुमार महतो, भुवन कुमार महतो, राजन कुमार महतो, पंकज कुमार दास, होलीका महतो, मिथुन प्रधान, कमलेश प्रधान, दीपक सिंह, परमानंद महतो समेत काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

