चक्रधरपुर. चक्रधरपुर शहर के पंप रोड स्थित पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल में बुधवार को प्रथम आंतरिक परीक्षा परिणाम सह अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान अंक प्रमाण पत्र दिया गया. अभिभावकों को परीक्षा कॉपी दिखायी गयी. इसके बाद सभी अभिभावकों की सामूहिक बैठक समिति के सम्मानित सदस्य मोहन कच्छप की अध्यक्षता में हुई. प्रधानाचार्य आनंद चंद्र प्रधान व परीक्षा प्रमुख जयश्री दास की उपस्थिति में यह बैठक संपन्न हुई.
बच्चों को फास्ट फूड न दें अभिभावक : प्राचार्य.
प्रधानाचार्य ने अभिभावकों से कहा कि जो कक्षा में पढ़ाई होती है, उसकी जांच अभिभावक अवश्य करें. मध्यावकाश में बच्चों को फास्ट फूड न देकर रोटी सब्जी दें. उन्होंने कहा कि यहां बच्चे अपने संस्कृति, परम्परा, ज्ञान-विज्ञान व महापुरुषों की जीवनी आदि से परिचित होते हैं. मोहन कच्छप ने कहा कि जब महाभारत में कौरवों और पांडवों के बीच युद्ध हो रहा था. उस क्रम में श्री कृष्ण पांडवों का मार्गदर्शन कर रहे थे और अंत में पांडव विजयी हुए. हम सभी को श्रीकृष्ण की तरह अपने बच्चों का मार्गदर्शन करना चाहिए. तभी वह सफल होंगे. मौके पर स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

