22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : रेल कर्मचारियों ने 7वें वेतन आयोग से “46,176 बाेनस भुगतान की मांग की

एआइआरटीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को सौंपा मांगपत्र

चक्रधरपुर. ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन (एआइआरटीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चांद मोहम्मद ने बुधवार को 7वें वेतन आयोग के आधार पर रेलवे में उत्पादकता आधारित बोनस भुगतान की मांग रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से की है. उन्होंने बोर्ड से कर्मियों को 46, 176 रुपये बोनस भुगतान का आदेश जारी करने का अनुरोध किया है. कहा कि पिछले 10 सालों से रेलवे छठे पीसी के आधार पर मूल वेतन 7 हजार रुपये 30.4 दिन, बोनस राशि 230 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 78 दिन का केवल 17 हजार 951 रुपये दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष अराजपत्रित रेलकर्मियों को प्रति वर्ष दशहरा पूजा की छुट्टियों से पहले 7वें वेतन आयोग के अनुसार पीएलबी बोनस की गणना होनी चाहिए. 7वें पीसी में न्यूनतम वेतनमान 18 हजार रुपये है. 30.4 दिन में औसत 592 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 78 दिनों का पीएलबी 46 हजार 176 रुपये हो रहा है.

सोनुआ में ट्रेन से गिरकर युवक गंभीर, भर्ती

हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग स्थित सोनुआ व टुनिया रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार को अज्ञात युवक ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. नारंगसाई गांव के पास पोल संख्या 333/25 /27 मेन ऑफलाइन के बीच यह घटना हुई. इधर, जानकारी मिलने पर सोनुआ स्टेशन की आरपीएफ और ऑपरेटिंग स्टाफ विष्णु प्रधान घटनास्थल पहुंचे और घायल को सोनुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हुई है.

राउरकेला स्टेशन से मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार

राउरकेला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर चार्जिंग में लगा एक यात्री का मोबाइल फोन चुराने के आरोपी को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान महताब राेड-नाला रोड निवासी सकावात हुसैन बतायी गयी है. उसे पकड़ने के बाद जीआरपी के सुपुर्द किया गया है.

रेलवे कर्मचारियों ने की-मैन एतवा ओराम को श्रद्धांजलि दी

चक्रधरपुर रेल मंडल के झारखंड-ओडिशा सीमावर्ती रेंजड़ा-करमपदा रेल खंड में तीन अगस्त को नक्सलियों के विस्फोट में मृत की-मैन एतवा ओराम को बंडामुंडा के रेल कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि दी है.

बिमलगढ़-किरीबुरु के बीच चलने लगी मालगाड़ी

चक्रधरपुर रेलमंडल के बिमलगढ़-किरीबुरु रेलखंड में तीन दिनों बाद मालगाड़ियां पटरी पर लौट आयी हैं. इंजीनियरों द्वारा रेंजरा-करमपदा रेलवे लाइन की जांच की गयी. इसके बाद बुधवार की सुबह 9 बजे रेंजरा-करमपदा रेलवे ट्रैक को हरी झंडी दी गयी. इसके बाद मालगाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गयी. इससे करमपदा के रेलवे अधिकारियों ने राहत की सांस ली. मालूम हो कि माओवादी बंदी के दौरान बीते शनिवार की रात ट्रैक पर नक्सली बैनर व रविवार की सुबह ट्रैक पर विस्फोट से एक रेलकर्मी की मौत हो गयी थी. वहीं एक गायल भी हुआ था. इस घटना से रेलकर्मी सहमे हुए थे.

– विभागीय अधिकारियों ने संयुक्त रूप से रेंजरा-करमपदा ट्रैक को फिट घोषित कर दिया, इससे बिमलगढ़ रेलखंड में मालगाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गयी है. इस रेलखंड में प्रतिदिन 2 से 3 रैक माल ढुलाई होती है. नुकसान का आंकलन हो रहा है.

आदित्य चौधरी

, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel