चाईबासा. बैंक ऑफ बड़ौदा चाईबासा के पास एक सितंबर को दिनदहाड़े पंप कर्मी से पांच लाख रुपये लूटकांड का फरार मुख्य आरोपी मधु लोहार समेत अन्य चार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. इससे पूर्व इस कांड में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है. जेल जानेवालों में लखन जामुदा, साजिश केराई, शिवा सामद, रितिक मुंडा, बिरसा मुंडा शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से 86,500 रुपये नकद, दो बाइक, एक देसी कट्टा, दो मोबाइल और दो हेलमेट जब्त किया है.
01 सितंबर को बैंक के पास दिनदहाड़े आइबीपी पेट्रोल पंप कर्मी विमलेश कुमार को पिस्टल से वार कर रुपये भरा बैग छीन कर लुटेरे भाग गये थे. पुलिस ने तीन सितंबर को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था. इस कांड को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) पारस राणा की निगरानी में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टुटी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया था. इसमें सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया था. टीम ने सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन, तकनीकी अनुसंधान एवं अन्य सूचना के आधार पर अनुसंधान करते हुए लूटकांड में शामिल को गिरफ्तार किया था
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

