चाईबासा.
सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में रविवार शाम को सभी चर्च की ओर से संयुक्त रूप से क्रिसमस गैदरिंग धूमधाम से मनाया गया. इसमें आरसी चर्च, सीएनआइ, लुथेरान चर्च और पेंटीकाॅस्टल चर्च के सदस्य शामिल थे. मिलन समारोह में विशेष प्रार्थना सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कैरोल गीत, झांकी जैसे ””””जीवंत चरनी”””” शामिल थे. वहीं युवक-युवतियों ने नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा. युवा मंडल नृत्य, एकांकी और कैरोल ने यीशु मसीह जन्म पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया. मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो समेत सभी चर्च के पल्ली पुरोहित, फादर, पादरी व सिस्टर उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

