बंदगांव. पश्चिमी सिंहभूम जिले में बुधवार को चाईबासा-खूंटी मुख्य सड़क पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान टेबो थाना के मुख्य गेट के सामने पुलिस ने बंदगांव से आ रही बाइक को जांच के लिए रोका. बाइक पर सवार दो व्यक्तियों जोहन पूर्ति (42) और मार्टिन सोय (29) के पास से 1.5 लाख नकद, एक पिट्ठू बैग, तीन मोबाइल व बाइक जब्त की गयी. दोनों दलभंगा ओपी(सरायकेला-खरसावां) निवासी है.
डोडा खरीदने के लिए ले जा रहे थे पैसा, पहले से दर्ज हैं मामले
पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि वे यह पैसा डोडा (अफीम उत्पाद) खरीदने के लिए किसी व्यापारी से लेकर आये थे. जांच में यह भी सामने आयी कि दोनों के खिलाफ पहले से ही डोडा की खरीद-बिक्री और परिवहन से जुड़े मामले दर्ज हैं. इस संबंध में टेबो थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कुचाई थाना (दलभंगा ओपी) कांड संख्या 35/25, दिनांक 27.06.2025, के तहत धारा 15(c)/22(c), एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज है.छापेमारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी:
वाहन जांच एवं गिरफ्तारी अभियान में पुअनि विक्रांत मुंडा (टेबो थाना प्रभारी), सअनि मनोज कुमार पांडेय, राम प्रसाद, और टेबो थाना के सशस्त्र बल शामिल थेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

