जगन्नाथपुर.
जगन्नाथपुर के राजकीय रस्सेल उच्च प्लस टू विद्यालय में शुक्रवार को शिक्षक-अभिभावक बैठक हुई. इसका शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि ललित दोराइबुरु, अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव व प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यम कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रोजेक्ट रेल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. विधायक प्रतिनिधि ने विधायक सोनाराम सिंकु की विद्यालय के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया. अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें. घर पर पढ़ाई का माहौल बनायें. झारखंड सरकार की योजनाओं का लाभ उठायें. अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार पर प्रसन्नता व्यक्त की. अभिभावकों को सलाह दी कि प्रतिदिन बच्चों से पढ़ाई के बारे में पूछें. उनकी कमजोरियों पर ध्यान दें. हर महीने बैठक करने का निर्देश दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यम कुमार ने कहा कि बच्चों के लक्ष्य प्राप्ति के लिए अभिभावकों को उनकी शैक्षणिक गतिविधियों की निरंतर निगरानी आवश्यक है. पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में स्वच्छता की आदत डालने पर बल दिया.बेटियों की तरह बेटों को भी संस्कार दें
प्राचार्य सुषमा जोंको ने उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दिया. बेटियों की तरह बेटों को भी संस्कार दें. बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति के संरक्षक जगदीश सिंकु, अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, उपाध्यक्ष लक्ष्मी प्रिया आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

