16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : पुरुष में अजय ब्रदर्स व महिला में वाटर फ्लाइ एफसी विजेता

भरनियां में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

प्रतिनिधि, चक्रधरपुर

चक्रधरपुर प्रखंड के भरनियां गांव में संतोष गिलुवा स्मारक दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. यह प्रतियोगिता आदिवासी सरना क्लब भरनियां द्वारा आयोजित की गयी थी. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, मथुरा गागराई, कमल किशोर गागराई मुख्य रूप से उपस्थित हुए. इसमें महिला वर्ग में चार टीमों ने हिस्सा लिया. इसमें वाटर फ्लाई एफसी विजेता बनी, जबकि टारगेट एफसी चक्रधरपुर की टीम उपविजेता रही. वहीं पुरुष वर्ग में फाइनल मुकाबला अजय ब्रदर्स बनाम जय मां रोंडाबुरु के बीच खेला गया. इससे पहले मुख्य अतिथि सन्नी उरांव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया. इसमें अजय ब्रदर्स की टीम विजेता रही, जबकि जय मां रोंडाबुरु की टीम उपविजेता रही. मौके पर महिला टीम की विजेता टीम वाटर फ्लाई एफसी को 5 हजार, उपविजेता टीम टारगेट एफसी चक्रधरपुर को 3 हजार, पुरुष वर्ग के विजेता अजय ब्रदर्स को 25 हजार, उपविजेता जय मां रोंडाबुरु को 15 हजार रुपये नकद इनाम देकर मुख्य अतिथि सन्नी उरांव ने पुरस्कृत किया. जबकि विशिष्ट अतिथि ने तृतीय विजेता श्याम ब्रदर्स चक्रधरपुर, चतुर्थ विजेता य राज को आठ-आठ हजार, पांचवां विजेता गणेश एफसी बड़ाबाम्बो, छठवां विजेता प्रेम एफसी गुंजा, सातवां विजेता अर्जुन एफसी नलिता तथा आठवां विजेता आराध्या एफसी सायतोपा को पांच-पांच हजार रुपये नकद इनाम देकर पुरस्कृत किया. मौके पर दिकू गागराई, कालिया प्रमाणिक, टिंकू प्रधान, अध्यक्ष गुरुचरण नायक, सचिव राधेश्वर गिलुवा, कोषाध्यक्ष पंकज बांकिरा, सदस्य बेनी सरदार, बुधराम सरदार, बिरसा समद, सोनाराम गोप, सनातन गोप, कैरा समद, उदय बोदरा, नरेन्द्र समद, अजय रजक, सूरज सरदार, आसमान सरदार, बलराम नायक, सुखलाल सरदार, सिद्धर्थ पूर्ति, मूंगालाल सरदार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel