10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पोड़ाहाट स्टेडियम में होगा

एसडीओ की अध्यक्षता में चक्रधरपुर में अनुमंडल स्तरीय बैठक हुई, 78 झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जायेगा

चक्रधरपुर. अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक अनुमंडल कार्यालय में हुई. इसमें संबंधित विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए. निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह को उल्लास और गरिमा के साथ मनाया जाएगा. 15 अगस्त की सुबह शहीद जग्गू दीवान प्रतिमा स्थल एवं महाराज अर्जुन सिंह की प्रतिमा के समक्ष सुबह 9:20 व 9.30 बजे झंडोत्तोलन एवं श्रद्धांजलि सभा होगी. इस दौरान यह सुनिश्चित किया गया है कि सुबह 9:20 से 9:30 बजे के बीच शहीदों के सम्मान में अन्यत्र कहीं झंडोत्तोलन नहीं किया जाएगा.

परेड का रिहर्सल 11,12 व 13 अगस्त को :

स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पोड़ाहाट स्टेडियम में होगा. परेड में सुरक्षा बलों के अलावा विभिन्न विद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स एवं बैंड दल भाग लेंगे. इसमें भाग लेने वाले विद्यालय मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय, महात्मा गांधी उच्च विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय, कार्मेल स्कूल, संत जेवियर्स स्कूल, कॉन्सेप्ट पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चे शामिल होंगे. परेड का रिहर्सल 11, 12 और 13 अगस्त को होगा. 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा.

मेधावी विद्यार्थी होंगे सम्मानित :

बैठक में तय किया गया कि अनुमंडल के 78 झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही अनुमंडल के टॉपर छात्रों को भी सम्मानित किया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के प्रमुख चौक-चौराहों को सजाया जायेगा. मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय मैदान में दोपहर 3:00 बजे से फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा.

झंडोत्तोलन की समय-सारिणी घोषित

– अनुमंडल पदाधिकारी का आवासीय कार्यालय सुबह 8:15 बजे

– अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का आवासीय कार्यालय सुबह 8:30 बजे

– डक्रॉस सोसाइटी, चक्रधरपुर सुबह 8:45 बजे

– बिरसा मुंडा प्रतिमा स्थल, पोटका (माल्यार्पण) सुबह 8:55 बजे

– प्रखंड कार्यालय, चक्रधरपुर सुबह 9:10 बजे

– बिरसा मुंडा प्रतिमा, प्रखंड कार्यालय के समीप सुबह 9:15 बजे

– शहीद स्मारक, जग्गू दीवान की प्रतिमा स्थल सुबह 9:20 बजे

– अमर शहीद महाराज अर्जुन सिंह की प्रतिमा स्थल सुबह 9:30 बजे

– थाना परिसर, चक्रधरपुर सुबह 9:40 बजे

– नगर परिषद कार्यालय, चक्रधरपुर सुबह 9:50 बजे

– अनुमंडल कार्यालय, आसानतलिया चक्रधरपुर सुबह 10:00 बजे

– पोड़ाहाट स्टेडियम परिसर (मुख्य समारोह) सुबह 10:30 बजे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel