चाईबासा.
पीएम श्री गवर्मेंट सेकेंडरी स्कूल टाटा कॉलेज कॉलोनी में शुक्रवार को शिक्षक-अभिभावक बैठक हुई, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीकांत मुनदुइया ने अध्यक्षता की. बैठक में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार रहे. प्रधानाध्यापक उपेंद्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर शिक्षक-शिक्षिका व बच्चों ने मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया. अध्यक्ष ने अभिभावकों से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने व घर पर सेल्फ स्टडी के लिए प्रेरित करने को कहा. माता समिति के अध्यक्ष जगराम सावैयां ने विद्यालय की मूलभूत आवश्यकता की ओर जिला शिक्षा अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराया. डीएसइ ने अभिभावकों की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि बैठक में अधिक से अधिक अभिभावक उपस्थित होकर शिक्षक और बच्चे के बीच गैप को कम करेंगे. उन्होंने कहा कि 100 फीसदी उपस्थिति, सभी का नामांकन और बच्चों की नियमित निगरानी करें. गलत रास्ते पर जाने से रोकें. धन्यवाद ज्ञापन विनय कुमार सिंह ने किया. बैठक में लगभग 200 से अधिक अभिभावक शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

