फुसरो, पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो- जैनामोड़ मुख्य मार्ग के पिछरी मेन रोड में रविवार की देर रात सड़क दुर्घटना में फुसरो पांच नंबर धौड़ा निवासी राहुल रविदास (21वर्ष) की मौत हो गयी और राजू महतो (45 वर्ष) घायल हो गया. दो युवक बाइक (जेएच 09 एबी 6214) से फुसरो से तुपकाडीह की ओर जा रहे थे. पिछरी मेन रोड में बाइक ने राहगीर राजू महतो को धक्का मार दिया. बाइक चालक राहुल गिर कर बेहोश हो गया. बाइक में सवार बजरंगी रविदास मौके से भाग गया. स्थानीय लोगों ने ऑटो से राहुल को अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो पहुंचाया. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

