26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS: अखंड सुहाग के लिए विवाहिताओं ने वटवृक्ष में बांधे रक्षा सूत्र

Vat Savitri Celebration in Bokaro: चास के जोधाडीह मोड़, चेकपोस्ट, रामरुद्र विद्यालय परिसर, मेन रोड सहित अन्य जगह पर बरगद के पेड़ के नीचे सुहागिनों ने सोलह शृंगार कर पूरी श्रद्धा से पूजा-अर्चना की. सावित्री व सत्यवान की कथा सुनी. वट वृक्षों के नीचे पुजारियों ने महिलाओं को विधि-विधान से सामूहिक पूजा करायी. सुहागिनों ने बरगद के पेड़ पर रक्षा सूत्र बांधकर परिक्रमा की और एक दूसरे को सिंदूर लगाकर पति की दीर्घायु की भगवान से कामना की.

Vat Savitri Celebration in Bokaro: बोकारो व चास में श्रद्धा व विश्वास के साथ वट सावित्री पूजा सोमवार को मनायी गयी. महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा की. पति के लंबी दीर्घायु की कामना की. जगह-जगह वट वृक्ष के नीचे पुजारियों ने महिलाओं को कथा सुनायी. कई सुहागिनों ने दिन भर व्रत भी रखा. व्रत को लेकर सोमवार को कई फल महंगे बिके.

Vat Savitri Celebration In Bokaro News 3
वट वृक्ष के नीचे पूजा करतीं सुहागिनें. फोटो : प्रभात खबर

चास के जोधाडीह मोड़, चेकपोस्ट, रामरुद्र विद्यालय परिसर, मेन रोड सहित अन्य जगह पर बरगद के पेड़ के नीचे सुहागिनों ने सोलह शृंगार कर पूरी श्रद्धा से पूजा-अर्चना की. सावित्री व सत्यवान की कथा सुनी. वट वृक्षों के नीचे पुजारियों ने महिलाओं को विधि-विधान से सामूहिक पूजा करायी. सुहागिनों ने बरगद के पेड़ पर रक्षा सूत्र बांधकर परिक्रमा की और एक दूसरे को सिंदूर लगाकर पति की दीर्घायु की भगवान से कामना की.

Vat Savitri Celebration In Bokaro News 1 1
सुहागिनों ने की वट सावित्री पूजा. फोटो : प्रभात खबर

चास प्रखंड के विभिन्न गांवों में वट सावित्री की पूजा की गयी. तलगड़िया, पर्वतपुर, सिलफोर, तिवारीडीह, बिजुलिया, बांधडीह बुढिबिनोर, मुरलीडीह, फुटलाही, धनडाबर,अलकुशा, बेलुका, भागाबांध समेत दर्जनों गांव में महिलाओं ने पूजा अर्चना की.

Vat Savitri Celebration In Bokaro News 4
वट सावित्री का व्रत रखने वाली सुहागिनों ने सुनी सावित्री-सत्यवान की कथा. फोटो : प्रभात खबर

कसमार प्रखंड में वट सावित्री पूजा सोमवार को धूमधाम से हुई. अखंड सौभाग्य की कामना के साथ सुहागिन महिलाओं ने प्रखंड के अलग अलग गांवों में वट सावित्री व्रत-पूजन किया. अहले सुबह से ही चौक-चौराहों और गली-मोहल्ले में अवस्थित वट वृक्ष के पास महिलाओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी.

Vat Savitri Celebration In Bokaro News 2
एक साथ वट सावित्री कथा सुनती सुहागिनें. फोटो : प्रभात खबर

पेटरवार व आसपास के गांवों में सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा-अर्चना की. नये वस्त्र व शृंगार से सज-धज कर वट वृक्ष के नीचे साफ-सफाई की और दीप, धूप, फूल, फल, मौली, रोरी व वट वृक्ष पर कच्चा धागा लपेट कर पूजा अर्चना की. वट वृक्ष की परिक्रमा भी की गयी. सुहागिनों ने पति की दीर्घायु, वैवाहिक जीवन में सुख शांति व अखंड सौभाग्य की कामना की.

इसे भी पढ़ें

PHOTOS: सावित्री व सत्यवान की कथा सुन सुहागिनों ने मांगा पति की लंबी आयु का आशीर्वाद

Koderma News: कोसमाडी गांव में जंगली हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला

आतंकवाद पर राजनीति! भाजपा ने पूछा- सुप्रियो झामुमो के प्रवक्ता हैं या पाकिस्तान के?

झारखंड में बकरी चोरी करने आये छत्तीसगढ़ के लोगों की जमकर हुई कुटाई

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
Senior Journalist With Experience of More than 2 Decades in Print and Digital Media.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel