18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : मेडिकल अनफिट सहित कई मुद्दों पर आंदोलन जरूरी : लखनलाल

Bokaro News : सीसीएल ढोरी की एसडीओसीएम (कल्याणी) परियोजना परिसर स्थित यूनियन कार्यालय में शुक्रवार को यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक) का एक दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन हुआ.

फुसरो. सीसीएल ढोरी की एसडीओसीएम (कल्याणी) परियोजना परिसर स्थित यूनियन कार्यालय में शुक्रवार को यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक) का एक दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन हुआ. उद्घाटन एटक के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष लखनलाल महतो, सीएस झा व सुजीत कुमार घोष ने झंडोत्तोलन कर किया. सम्मेलन में आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा मजदूरों के शोषण, सेवानिवृत्त कामगारों को ग्रेच्युटी भुगतान, सीएमपीएफ, एरियर तथा लीव इनकैशमेंट में हो रहे परेशानी, संडे ड्यूटी, आवास से जुड़ी समस्या आदि पर चर्चा की गयी. संबोधित करते हुए लखनलाल महतो ने कहा कि कोयला मजदूरों एक होकर लड़े तो सफलता अवश्य मिलेगी. मेडिकल अनफिट सहित कई मुद्दों पर आंदोलन जरूरी है. सार्वजनिक क्षेत्र हर साल केंद्र सरकार को लाखों करोड़ रुपये लाभांश देता है. इसके बावजूद सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को बेचा जा रहा है. कोल इंडिया के सार्वजनिक स्वरूप बना रहे, इसके लिए मजदूरों को आगे आने की जरूरत है. कोल इंडिया में एमडीओ मोड, रेवेन्यू शेयरिंग एवं कॉमर्शियल माइनिंग शुरू हो गयी है. आउटसोर्सिंग में कार्यरत मजदूरों का एचपीसी वेज नहीं मिलता है. वर्ष 2025 देश के मजदूरों के लिए करो या मरो का वर्ष होगा. अप्रैल माह से केंद्र सरकार चार श्रम संहिता लागू करने का घोषणा करने वाली है. यह मजदूरों के लिए फांसी का फंदा साबित होगा. इसलिए 18 मार्च को देश भर के मजदूर दिल्ली में जमा हो रहे हैं. इसमें आंदोलन का शंखनाद किया जायेगा. एटक पांच मई को देश भर में राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी दिवस मनायेगी.

जोनल अध्यक्ष चंद्रशेखर झा ने कहा कि ढोरी क्षेत्र में संगठन को संघर्षशील और मजबूत बनाएं. सम्मेलन को सुजीत कुमार घोष, सुरेश प्रसाद शर्मा, नवीन कुमार विश्वकर्मा आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र दबे, जवाहरलाल यादव व भीम महतो अध्यक्ष मंडली की मंडली ने किया. मौके पर नंद किशोर सिंह, नरेश महतो, गणेश महतो, झरि महतो, बालेश्वर, भूषण सिंह, गुलेश्वर महतो, निमाई पाल, छोटेलाल घांसी, मुन्ना लोहार, परमेश्वर महतो आदि उपस्थित थे. इससे पूर्व छह मार्च को डब्ल्यूसीएल के पाथाखेड़ा क्षेत्र में हुई खान दुर्घटना में मृत एक सहायक प्रबंधक, एक ओवरमैन व एक माइनिंग सरदार को एक मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी.

ढोरी एरिया कमेटी का पुनर्गठन

मौके पर यूनियन की ढोरी क्षेत्र के सचिव भीम महतो ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया. ढोरी एरिया कमेटी का पुनर्गठन भी किया गया. इसमें अध्यक्ष जितेंद्र दुबे, कार्यकारी अध्यक्ष जवाहरलाल यादव, उपाध्यक्ष बुटल महतो, रवींद्र गिरि व शंकर ठाकुर, सचिव भीम महतो, सह सचिव सीताराम धोबी, शिव नारायण व राजू महतो, संगठन सचिव राजेंद्र रविदास, सह संगठन सचिव रामचंद्र मांझी, कोषाध्यक्ष गणेश महतो व राम नारायण महतो और 31 कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel