फुसरो नगर/नावाडीह, फुसरो-नावाडीह मुख्य मार्ग पर चपरी शिव मंदिर के समीप बुधवार की शाम को एक एसयूवी (जेएच 10 सी 00298) पर एक पेड़ गिर गया. ड्राइविंग कर रहे वाहन मालिक तुरियो गांव निवासी दौलत महतो समेत वाहन में सवार उनकी पुत्रवधू व पोता फंस गये. वे लोग नावाडीह के कोदवाडीह एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने पेड़ की बड़ी डाली को काट कर सभी को बाहर निकाला.
घायल को किया गया रेफर
श्री महतो के गर्दन व सिर में हल्की चोट लगी है. उन्हें झामुमो नेता अखिलेश महतो व अन्य लोगों ने सेंट्रल अस्पताल ढोरी पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद यहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया. मौके पर झामुमो नेता सोनाराम हेंब्रम, तापेश्वर महतो, जयलाल महतो, दीवाकर महतो, मदन महतो, भोलू खान, कांग्रेस नेता नारायण महतो, आजसू नेता जयलाल महतो, कमलेश महतो के अलावा गांव के बेनी महतो, धर्मेंद्र महतो, तिलक महतो, राजू महतो, रंजन महतो, हरेंद्र महतो सहित अन्य लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

