फुसरो. एसआइआर के खिलाफ महिला कांग्रेस की ओर से फुसरो के निर्मल महतो चौक से बैंक मोड़ तक मशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान कमजोर तबके का वोट काटना बंद करो और भाजपा चुनाव आयोग का गंदा खेल बंद करो जैसे नारे लगाये गये. जिलाध्यक्ष अजंता समद ने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से कमजोर तबकों के लाखों मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया जा रहा है. मौके पर दिगंबर महतो, सूरज मित्तल, टीपू महतो, संतोष सिंह, नारायण शर्मा, सतेंद्र सिंह, रशीद मंजर, पवन शर्मा, सुनील तुरी, चंदन पासवान, अनिल रवानी, पम्मी सिंह, गीता देवी, सोनी कुमारी, रीता देवी, सविता देवी, रिंकी देवी, अनिता कुमारी, झुमरी देवी, बिंदु देवी, ललीता देवी, सरिता देवी, राधा देवी, मंगरी देवी, पूजा कुमारी, तारा देवी, पुष्पा भारती, अनिता कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

