कथारा, सीसीएल कथारा कोलियरी का बेश वर्कशॉप परिसर के हिस्से जलजमाव के कारण तालाब में तब्दील हो गये हैं. यह हालत एक माह से है. इससे कर्मचारियों को मशीनों की मरम्मत के दौरान परेशानी हो रही है. बेश वर्कशॉप परिसर में क्षेत्रीय सिविल विभाग द्वारा पीसीसी पथ ढलाई का कार्य आवंटित किया गया है. संवेदक द्वारा अधिकांश हिस्सों में ढलाई करा दी गयी है. कुछ हिस्सों में किसी कारणवश कार्य अधूरा है. इन खाली पड़े हिस्सों में बरसात का पानी जमा हो गया है.
सेल ऑफिस और वी प्वाइंट का उद्घाटन
फुसरो. एसडीओसीएम (कल्याणी) प्रोजेक्ट में नवनिर्मित सेल ऑफिस और एएडीओसीएम (अमलो) आउटसोर्सिंग पैच में नवनिर्मित वी प्वाइंट का उद्घाटन शनिवार को सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजय सिन्हा ने किया. कहा कि ढोरी एरिया उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है. मौके पर एसओइएंडएम गौतम मोहंती, एसडीओसीएम पीओ शैलेश प्रसाद, एएडीओसीएम पीओ राजीव कुमार सिंह, मैनेजर मुनीनाथ सिंह, कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह, एरिया सेल ऑफिसर राजेश कुमार गुप्ता, सेल ऑफिसर जसपाल सिंह, साइडिंग मैनेजर ओम प्रकाश सिंह, सिविल इंजीनियर राम लखन कुमार, सहायक अभियंता किशुन राय, उपेंद्र सिंह, मुरारी प्रसाद सिंह, बैजनाथ सिंह, लक्ष्मण साव, मदन सिंह, राकेश सिंह, पूर्व मुखिया नकुल महतो, दौलत महतो, पंकज शर्मा, पपलू सिंह, नारायण महतो, मो अनवर अंसारी, संपत सिंह, जय मुखर्जी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

