महुआटांड़/चंद्रपुरा , हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को कई जगह तिरंगा यात्रा व रैली निकाली गयी़ सीआइएसएफ टीटीपीएस ललपनिया इकाई की ओर से यूनिट परिसर से ललपनिया टाउनशिप तक तिरंगा रैली निकाली गयी. नेतृत्व कर रहे डिप्टी कमांडेंट विशाल शर्मा ने कहा कि यह आयोजन लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से किया गया. रैली में निरीक्षक राजलक्ष्मी वर्मा, उप निरीक्षक संजीव कुमार व पिंटू कुमार सहित जवान शामिल थे. सीआइएसएफ चंद्रपुरा यूनिट की ओर से झरनाडीह स्थित कैंप से तिरंगा रैली निकाली गयी. इसमें जवानों के अलावा उनके परिजन शामिल हुए. लोगों व बच्चों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता के जयकारे लगाये.
भाजपाइयों ने किया कार्यक्रम
ललपनिया.
डीएवी स्कूल, स्वांग की ओर से बुधवार को रैली निकाली गयी. प्राचार्या डी बनर्जी के मार्गदर्शन में इसमें एलकेजी से 12वीं कक्षा तक के छात्र- छात्राएं शामिल हुए और देशभक्ति के नारे लगाये. प्राचार्या ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य, छात्रों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें स्वतंत्रता संग्राम के महत्व से परिचित कराना है. मौके पर शिक्षक राकेश कुमार पांडेय, एसएन राय, उज्ज्वल कुमार, अनन्या सामंत, रणविजय महतो, बी घोष आदि थे. भाजपा ललपनिया मंडल की ओर से जागेश्वर बिहार से कुंदा चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसमें शामिल कार्यकर्ता नारे लगाते हुए पैदल चल रहे थे. मौके पर जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार, जिला बुद्धिजीवी मंच के सह संयोजक आरडी साहू, मंडल अध्यक्ष प्रेमलाल साव के अलावा प्रमोद दास, कालेश्वर शाह, सतपाल महतो, सुरेश गिरि, विजय महतो, अवधेश प्रसाद, सुनील राम, परमेश्वर महतो आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

