21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro news : बेरमो में शान से लहराया गया तिरंगा

Bokaro news : 79वें स्वतंत्रता दिवस पर बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में आन, बान और शान से तिरंगा फहराया गया.

बेरमो/फुसरो, 79वें स्वतंत्रता दिवस पर बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में आन, बान और शान से तिरंगा फहराया गया. लोग देशभक्ति के रंग में रंगे रहे. सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों, स्कूलों, कॉलेजों समेत अन्य जगहों पर ध्वजारोहण किया गया. कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ढोरी, आदर्श मध्य विद्यालय ढोरी, नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर ढोरी ग्राउंड, महिला कल्याण समिति ढोरी, युवा सम्राट क्लब ढोरी, पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित युवा कांग्रेस कार्यालय, दिव्यांग कल्याण समिति, रामरतन हाइ स्कूल ढोरी, अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो, न्यू स्टार क्लब फुसरो, पांच नंबर धौड़ा स्थित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के प्रधान कार्यालय आदि स्थानों में झंडोत्तोलन किया. इस दौरान फुसरो नप के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, उत्तम सिंह, परवेज अख्तर, शिवनंदन चौहान, राजेश्वर सिंह, हरेंद्र सिंह, गणेश मल्लाह, दिगंबर सिंह, जसीम रजा, मिथिलेश तिवारी, अमित कुमार सिंह, दीपक अग्रवाल, पंकज मिश्रा, बैजनाथ सिंह, लक्ष्मण सिंह, मंतोष कुमार, संतोष सिंह, राधा देवी, रामदेव रवि, ललन रवानी, शक्ति सिंह, भुनेश्वर महतो, के वर्णवास आदि मौजूद थे.

गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने फुसरो स्थित अपने आवासीय कार्यालय, बीबीएस पब्लिक स्कूल फुसरो, मूर्ति मेमोरियल स्कूल, करगली बाजार एवं भारतीय मजदूर संघ कार्यालय खास ढोरी में ध्वजारोहण किया. मौके पर सीसीएल सीकेएस के कार्यसमिति सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा, भरत वर्मा, संत सिंह, ललन मल्लाह, भाई प्रमोद सिंह, दिनेश सिंह, कुलदीप, विनय कुमार सिंह आदि थे. बेरमो प्रखंड कार्यालय में प्रमुख गिरिजा देवी ने ध्वजारोहण किया. मौके पर बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ संजीत कुमार सिंह, थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, रिया कुमारी, राधा देवी, रमेश स्वर्णकार आदि थे. बेरमो थाना में प्रभारी रोहित कुमार सिंह और बेरमो सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय में इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह ने ध्वजारोहण किया. मौके पर डॉ उषा सिंह, डॉ एस कुमार, आर उनेश, संतोष कुमार महतो, बैभव चौरसिया, भरत वर्मा, टुनटुन तिवारी, जावेद खान, बिनोद गोयल, सरोजनी दुबे आदि मौजूद थे.

पीडब्ल्यूडी ऑफिस में सहायक अभियंता रत्नेश्वर दास ने ध्वजारोहण किया. कृष्णा कुमार चांडक, संतोष महतो, विजय सिंह, पिंकू गुप्ता, जितेंद्र सिंह, सुशांत राईका आदि मौजूद थे. अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो में डॉ राहुल कुमार ने ध्वजारोहण किया. मौके पर डॉ नवीना बारला, गोपाल प्रसाद आदि मौजूद थे.

फुसरो नगर परिषद कार्यालय में इइ राजीव रंजन ने ध्वजारोहण किया. मौके पर पूर्व पार्षद भरत बर्मा, आनंद राम, दिनेश रवि, रंजीत कुमार, अनिल कुमार, अनिता कुमारी, रिया कुमारी, कविता कुमारी, सिटी मैनेजर अजमल हुसैन, सुजीत द्विवेदी, जेइ राजेश कुमार, राजीव रंजन, पंकज कुमार, शंकर कुमार, काजल कुमार, आकाश कुमार आदि मौजूद थे.

सीसीएल बीएंडके जीएम चितरंजन कुमार ने जीएम ऑफिस कार्यालय में ध्वजारोहण किया. मौके पर एसओपी विनय रंजन टुडू, पीओ सतेंद्र सिंह, सुधीर सिन्हा, एनपी सिंह, वीएन पांडेय, एसओसी सतीश सिन्हा, एसओइएंडएम जयशंकर प्रसाद, एएफएम ज्ञानेंदू चौबे, पीएन सिंह आदि मौजूद थे. सीसीएल ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा ने जीएम कार्यालय, एरिया अकाउंट ऑफिस, डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी, कायाकल्प स्कूल मकोली में ध्वजारोहण किया. मौके पर एसओपी कुमारी माला, एएफएम शहीद हुसैन, एसओसी मनोज कुमार साह, एसओइएंडएम गौतम मोहंती, मजदूर नेता कैलाश ठाकुर, विनय कुमार सिंह, जयनाथ मेहता, महेंद्र चौधरी, विकास सिंह, धीरज पांडेय आदि मौजूद थे.

कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में उपाध्यक्ष डॉ पूजा, भरत सिंह पब्लिक स्कूल बेरमो में जगदीश सिंह चूडासमा, रूक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल फुसरो में निदेशक रंजीत भारती, डॉ रवींद्र उषा सिंह फाउंडेशन की चेयरमैन डॉ उषा सिंह ने अंगवाली स्थित श्री राधे श्याम गौशाला एवं दामोदर नगर स्थित बाबा आम्टे नगर,पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित भाजपा कार्यालय में पूर्व जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम ने ध्वजारोहण किया. मौके पर शिवलाल रविदास, धनेश्वर महतो, रामेश्वर महतो, बाबू महतो, ओम सिंह, मदन गुप्ता, श्रीकांत सिंह यादव, मनोज रवानी, दिनेश यादव, रवि कुमार, देवनारायण महतो, संतोष साव, सतीश साव, शिवकुमार केशरी, बसंती देवी, चंपा देवी आदि थे. झब्बू सिंह इंटर कॉलेज व मेमोरियल कॉलेज में सचिव राजेश सिंह ने ध्वजारोहण किया. भरत सिंह पब्लिक स्कूल फुसरो में अध्यक्ष जगदीश सिंह चुडासमा ने ध्वजारोहण किया. मौके पर शत्रुघ्न सिंह, राजेश सिंह, शिखा चटर्जी आदि थे.

बोकारो थर्मल़

आइएसएल व कार्मेल स्कूल में सीसीएल स्वांग-गोविंदपुर के पीओ एके तिवारी ने झंडोत्तोलन किया व स्कूली बच्चों के परेड का निरीक्षण किया. बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये. मौके पर प्राचार्य मनीष आनंद द्विवेदी, सिस्टर प्रेमलता लॉरेंस आदि थे. बोकारो थर्मल थाना में इंस्पेक्टर पिंकू कुमार यादव, लायंस क्लब में अध्यक्ष बिनोद कुमार भाटिया, मजदूर यूनियन कार्यालय में मो मनीरुद्दीन, उर्दू मजलिस में जिप सदस्य शहजादी बानो, भाजपा कार्यालय में भरत यादव, संत पॉल माॅडर्न स्कूल में अधिवक्ता एसएन डे, मुर्गी फार्म के सुपन समाज कल्याण परिषद कार्यालय में राजकुमार राम, फल एवं फास्ट फूड मार्केट में जोधन नायक, डीवीसी सेंट्रल मार्केट में अध्यक्ष अनिल सिंह, माकपा कार्यालय में भागीरथ शर्मा, डीवीसी बीएमएस ऑफिस में अर्घो बासु ने झंडोत्तोलन किया. नावाडीह. नावाडीह प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रमुख पूनम देवी ने झंडोत्तोलन किया. कृषि कार्यालय में बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम, तहसील कार्यालय में सीओ अभिषेक कुमार, नावाडीह थाना में प्रभारी अमीत कुमार सोनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाॅ राकेश भारती, डिग्री काॅलेज नावाडीह में प्राचार्य चंद्रिका प्रसाद, सीएम एक्सीलेंस गर्ल्स स्कूल में एचएम प्रवीण रजवार, भूषण प्लस टू उवि में सुनील सुमन, झामुमो कार्यालय में अखिलेश कुमार महतो, भाजपा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष गोविंद महतो, सुरही के आजसू कार्यालय में डुमरी प्रमुख यशोदा देवी, कृषि पाठशाला में आग्रविसेस सचिव वासुदेव शर्मा, निर्मल आवासीय विद्यालय में संस्थापक निर्मल महतो, गांधी स्मारक उच्च विद्यालय कटघरा में प्रधानाध्यापक तुलसी महतो, सुरही पंचायत सचिवालय में मुखिया विश्वनाथ महतो, भेंडरा में सचिव नरेश विश्वकर्मा, नावाडीह में किरण देवी, भलमारा में मुक्ती देवी, आहारडीह में गायत्री देवी, गुंजरडीह में जयलाल महतो, खरपिटो में नंदलाल नायक, बिरनी में जयनाथ महतो ने झंडा फहराया किया.

गांधी स्मारक उच्च विद्यालय कटघरा में छात्र-छात्राओं ने भारत माता की झांकी के साथ प्रभात फेरी निकाली. मौके पर झामुमो नेता जयलाल महतो, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष वृजलाल हांसदा, झामुमो जिला सचिव जयनारायण महतो, जिप सदस्य फुलमति देवी, पूर्व प्रमुख मोहन महतो, दिनेश कुमार, बीटीएम सुरेश रजक, बालेश्वर महतो, प्रखंड सचिव सोनाराम हेंब्रम, रणविजय सिंह, पंसस निर्मल महतो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इमरान अंसारी, तिलक तुरी आदि थे. गांधीनगर. बेरमो सिम स्थित सी कंपनी परेड ग्राउंड में सीसीएल बीएंडके एरिया के जीएम चितरंजन कुमार ने झंडोत्तोलन किया तथा परेड की सलामी ली. कहा कि आने वाले वर्षों में सीसीएल का उत्पादन ग्राफ और भी तेज होगा कोयला क्षेत्र की सुरक्षा में सीआइएसएफ का अहम योगदान है.

कमांडेंट लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि सीआइएसएफ जवानों की संख्या अभी एक लाख 28 हजार है और इसे दो लाख 30 हजार किया जाना है. परेड में सीआइएसएफ की तीन टुकड़ियां शामिल हुईं, जिनका नेतृत्व निरीक्षक धनंजय कुमार ने किया. परेड के बाद श्वान दल द्वारा डेमो प्रदर्शन, म्यूजिकल चेयर, रस्साकशी आदि का आयोजन हुआ. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सीआइएसएफ जवानों को भी सम्मानित किया गया. मौके पर संरक्षिका की अध्यक्ष ट्विंकल चौधरी, कनिका महिला समिति की अध्यक्ष श्वेता, बीएंडके एरिया के एसओ माइनिंग केएस गेवाल, एरिया वित्त अधिकारी जी चौबे के अलावा उप कमांडेंट गारा अभिलाष, सहायक कमांडेंट केवी अनंथा श्रीधर आदि उपस्थित थे.

कथारा में स्वतंत्रता दिवस की रही धूम

कथारा.

कथारा क्षेत्रीय ग्राउंड व डीएवी स्कूल कथारा में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जीएम संजय कुमार ने झंडोत्तोलन किया. कथारा क्षेत्रीय ग्राउंड में आयोजित परेड में डीएवी स्कूल कथारा प्रथम, राजेन्द्र उवि जारंगडीह द्वितीय एवं सीसीएल क्षेत्रीय सुरक्षा गार्ड तृतीय तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में कथारा उवि प्रथम, डीएवी स्कूल कथारा द्वितीय एवं संत अन्थोनी विद्यालय जारंगडीह के तृतीय स्थान प्राप्त किया. इन्हें मेडल व उपहार देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा जीएम कार्यालय में एसओ माइनिंग बिनोद कुमार, कथारा ओपी में प्रभारी राजेश प्रजापति, स्टाफ रिक्रिएशन क्लब में महासचिव मृदुल घोष, गायत्री ज्ञान मंदिर में रघुनंदन वर्णवाल, कथारा कोलियरी परियोजना कार्यालय में प्रभारी पीओ कृष्ण मुरारी, कथारा वाशरी में पीओ अमरेंद्र कुमार, केबी कॉलेज बेरमो में प्राचार्य प्रो लक्ष्मीनारायण राय, सीसीएल सीकेएस क्षेत्रीय कार्यालय में सचिव राजू स्वामी, उत्क्रमित मवि बोडिया में प्रधानाध्यापक हनुमान दयाल सिंह, कथारा उवि में सचिव प्रमोद सिंह, कथारा आदर्श कन्या उवि में प्रधानाध्यापिका अनुपमा कुमारी, बीओआइ कथारा में कैशियर अर्चना कुमारी, मवि जारंगडीह व दक्षिणी पंचायत सचिवालय में मुखिया सुमंती देवी, सीएमयू कथारा वाशरी कार्यालय में शाखा सचिव सर्वजीत कुमार पांडेय, बोडिया दक्षिणी पंचायत सचिवालय में मुखिया तरुलता देवी, झिरकी पंचायत सचिवालय में मुखिया हाजी मीकाईल अंसारी, सरहचिया पंचायत सचिवालय में मुखिया बिंदु देवी, स्वामी विवेकानंद स्कूल जारंगडीह में सचिव एसबी सिंह दिनकर, आरसीएमयू कथारा शाखा कार्यालय में सचिव इस्लाम अंसारी, सीटू कार्यालय जारंगडीह में एसबी सिंह दिनकर, गोल्डेन इंग्लिश एकेडमी स्कूल झिरकी में संस्थापक बालेश्वर गोप, प्रो एसएन मंडल, आइए इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं एमआईए उवि झिरकी में राकोमसं के रिजनल अध्यक्ष इसराफिल अंसारी, कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में एएमओ डॉ एमएन राम ने झंडोत्तोलन किया. चंद्रपुरा. चंद्रपुरा थाना में प्रभारी अजय कुमार सिंह, केंद्रीय विद्यालय में प्राचार्य संजय प्रसाद, आरपीएस डिग्री कॉलेज में प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद सिंह, इंटर कॉलेज में संजय कुमार सिंह, डीवीसी उच्चतर विद्यालय में प्राचार्य अमूल्य सिंह सरदार सहित विभिन्न जगहों पर बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, सीओ नरेश कुमार वर्मा, शर्मिला सिंह, लखी हेंब्रम आदि ने झंडा फहराया. डीवीसी प्रशिक्षण संस्थान में निदेशक बिनोद कुमार राय ने झंडा फहराया. मौके पर मीरा बक्सला, रोहित कुमार, अजीत देव, मटुकधारी सिंह, ओम प्रकाश, नरेश, सीता देवी, मुकेश कुमार थे. रटारी स्थित स्वास्तिक अस्पताल में निदेशक डाॅ दिव्य रश्मि ने झंडा फहराया. मौके पर निर्मल कुमार, उमा देवी, डाॅ ए श्रीवास्तव, पूनम सिंह, विजय शंकर, मो सद्दाम, आरएन शर्मा इंंद्रजीत, राम मिलन, मो बसारत थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel