बेरमो, पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतको राजकीयकृत मध्य विद्यालय के कंप्यूटर रूम से बैट्री, यूपीएस व स्टेबलाइजर की चोरी शनिवार की रात को हो गयी. रविवार को सहायक शिक्षक बिनोद रविदास छात्रों के साथ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का अभ्यास के लिए स्कूल पहुंचे तो चोरी का पता चला. स्कूल अध्यक्ष दिलीप रविदास की सूचना पर मुखिया अनवरी खातून, पूर्व मुखिया शब्बीर अंसारी, प्रधानाध्यापक नकुल मांझी, समाजसेवी दुलारचंद सिंह, रामचंद्र यादव, पंसस राजू यादव आदि स्कूल पहुंचे. स्कूल प्रबंधन द्वारा घटना की लिखित शिकायत थाना में की गयी. इसके बाद पुलिस जांच के लिए पहुंची. चोर द्वारा छोड़े गये कुछ सामान पुलिस ने बरामद किये. कंप्यूटर शिक्षक आफताब अंसारी ने बताया कि स्कूल में 10-12 कंप्यूटर हैं. चोरी के कारण कंप्यूटर की पढ़ाई बाधित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

