ललपनिया, गोमिया प्रखंड अंतर्गत तुलबूल गांव में डोभा में डूबने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत शनिवार को हो गयी. मृत राधिका सोरेन चंद्रदेव सोरेन की पुत्री है. वह सुबह में लगभग आठ बजे घर के पास डोभा में नहाने के लिए गयी थी. इस दौरान फिसल कर पानी में डूब गयी. काफी देर बाद घर नहीं लौटने पर परिवार के सदस्य खोजते हुए डोभा के पास पहुंचे, तो साबुन मिला. इसके बाद लोगों ने डोभा में खोजबीन शुरू की. कुछ देर बाद डोभा से उसे निकाला गया. मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार सोरेन की सूचना पर 108 एम्बुलेंस पहुंची और उसे गोमिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
परिवार को मुआवजे का आश्वासन
सूचना मिलने पर गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो अस्पताल पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी. कहा कि मृतका के परिवार को आपदा प्रबंधन से मुआवजा दिया जायेगा. इधर, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

