ललपनिया. तेनुघाट स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में झुमरा पहाड़ के निकट आदिवासी गांव सिमराबेड़ा की चांदमुनी को बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम, जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े ने शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. आगे की पढ़ाई के लिए सहयोग करने की बात कही. मालूम हो कि चांदमुनी अपने गांव की पहली युवती है, जिसने मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की है. उसके पिता अरजलाल किस्कू आंध्रप्रदेश में राजमिस्त्री का काम करते हैं.
गोमिया प्रखंड कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में ध्वजारोहण
गोमिया प्रखंड व अंचल कार्यालय में प्रखंड प्रमुख प्रमीला चौड़े, बीडीओ महादेव महतो, सीओ आफताब आलम की उपस्थित में ध्वजारोहण किया गया. इसके पूर्व शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया गया. प्रमुख ने गोमिया के विकास के लिए सभी को मिलजूकर कार्य करने की बात कही. बीडीओ ने संसाधन केंद्र, व्यापार मंडल, पशुपालन विभाग, स्वयंसेवी संस्था माहेर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बीडीओ ने ध्वजारोहण किया. आइइएल थाना में थाना प्रभारी प्रफुल्ल महतो, गोमिया थाना में थाना प्रभारी रवि कुमार ने ध्वजारोहण किया. मौके पर उप प्रमुख अनिल महतो, जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, डॉ सुरेश कुमार, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, रणविजय सिंह, देवनारायण प्रजापति, मोहन राम, मुखिया शांति देवी, गंदौरी राम, रंजन यादव आदि थे.डिग्री कॉलेज गोमिया में प्राचार्य डॉ सरिता श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया. उन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई पर प्रकाश डाला. छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण प्रस्तुत किये. एंटी रैगिंग पर पोस्टर मेकिंग और निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर नितिन चेतन तिग्गा, मनोहर मांझी, डॉ विजय कुमार मंडल, डॉ गीता कुमारी, डॉ रूपा कुमारी, डॉ सुलभा कुमारी, पंकज सिंह, श्री रोशन कुमार दास, अमित कुमार करमाली, अजय कुमार देव, सुश्री स्नेहा मेलगंडी, शिक्षकेतर कर्मी अभिषेक कुमार, विमल कुमार, राहुल कुमार, नरेश कुमार, अर्जुन यादव, अजय कुमार रविदास, मुकेश कुमार व विद्यार्थी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

