महुआटांड़, ललपनिया स्थित लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ के दोरबार चट्टानी स्थित प्रार्थना सभा हॉल में सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. डीसी अजय नाथ झा और एसपी हरविंदर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. अधिकारियों, कर्मियों और स्थानीय लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये और दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. अपने संबोधन में डीसी ने कहा कि बोकारो को नशे से मुक्त बनाना, शिक्षा सुविधाओं का विस्तार और समग्र विकास उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. समाज सुधारक के रूप में उनकी भूमिका को हमेशा याद किया जायेगा. जिले में उनके नाम से नशामुक्ति अभियान चलाया जायेगा और समाज को जागरूक किया जायेगा. डीसी ने स्थानीय लोगों के आग्रह पर ललपनिया में दिशोम गुरु की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की बात कही.
एसपी ने दिशोम गुरु की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि वे शिक्षा को लेकर हमेशा लोगों को जागरूक करते थे. नशा से दूर रहने पर जोर देते थे. बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ ने भी उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर जिला नजारत उप समाहर्ता प्रभाष दत्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी, एनएस कुजूर, कार्यपालक दंडाधिकारी कनिष्क कुमार, गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम आदि थे.भारत रत्न देने की मांग
अपने संबोधन के दौरान धोरोमगाढ़ समिति के अध्यक्ष बबूली सोरेन, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लुदू मांझी, दिनेश कुमार मुर्मू, चंद्रदेव हेंब्रम आदि ने दिशोम गुरु को भारत रत्न देने की मांग की. संचालन विनय गुरु व धन्यवाद ज्ञापन मुखिया बबलू हेंब्रम ने किया.पुनाय थान में डीसी, एसपी ने मत्था टेका
कार्यक्रम में शामिल होने से पहले डीसी व एसपी ने दोरबार चट्टानी स्थित पुनाय थान में मत्था टेका और जिलेवासियों की खुशहाली की कामना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

