बोकारो थर्मल. आइएसएल बोकारो थर्मल में विद्यार्थियों द्वारा मतदान कर हेड ब्वॉय और हेड गर्ल का चुनाव किया गया. मतदान पांचवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने किया. हेड ब्वॉय के लिए लव कुमार को 140 और खुशवंत को 88 वोट तथा हेड गर्ल के लिए ऋशिका को 102 और लक्ष्मी को 84 वोट मिले. उप हेड ब्वॉय चुने गये लकी को 202 और उप हेड गर्ल को 145 वोट मिले. प्राचार्य मनीष आनंद द्विवेदी ने चारों को शपथ ग्रहण करवाया. मतदान को लेकर चुनाव पदाधिकारी शिक्षक रामाशंकर राम, पर्यवेक्षक अरविंद सिंह, मिहिर झा, पीठासीन पदाधिकारी मान्या व ज्योति कुमारी को बनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

