17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BOKARO NEWS : बेरमो के तीनों एरिया में सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मियों को दी गयी विदाई

BOKARO NEWS : बेरमो के तीनों एरिया में सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मियों को दी गयी विदाई

फुसरो/कथारा. सीसीएल के ढोरी, बीएंडके और कथारा एरिया में प्रबंधन की ओर से समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मियों को विदाई दी गयी. वरीय अधिकारियों और श्रमिक प्रतिनिधियों ने इन्हें सम्मानित किया और प्रशस्ति पत्र और उपहार भेंट किये. ढोरी क्षेत्र के ऑफिसर क्लब में आयोजित समारोह में मुख्य रूप से क्षेत्र के जीएम रंजय कुमार सिन्हा मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन प्रभारी एसओपी प्रतुल कुमार ने किया. मौके पर सेवानिवृत्त दो अधिकारियों व दस कर्मियों को विदाई दी गयी. इसमें केंद्रीय अस्पताल ढोरी के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ अरविंद कुमार, एएडीओसीएम परियोजना के चीफ मैनेजर सह पिछरी पीओ दिनेश चंद्र राय, फिटर सवांखी लाल, क्रेन ऑपरेटर अली हुसैन, एसडीओसीएम परियोजना के जेनरल मजदूर सौखी लाल, गोविंद परिंदा, ओएस विल्सन कुमार, ढोरी के खीरू महतो, जीएम यूनिट के सीनियर क्लर्क नंदलाल महतो, ड्राइवर डेगन सिंह शामिल हैं. जीएम ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों से नये कामगारों को काफी सीखने को मिला है. इन सभी की कमी कंपनी को खलेगी. मौके पर सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, एसओ इएंडएम जयशंकर प्रसाद, क्वालिटी ऑफिसर अक्षय लाल यादव, वित्त प्रबंधक ओंकार सिंह, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, कुमारी माला, अभिषेक कुमार सिन्हा, सेल अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, यूनियन प्रतिनिधि जयनाथ मेहता, धीरज पांडेय, ओम शंकर सिंह, विकास सिंह, कुंज बिहारी प्रसाद, भीम महतो, कैलाश ठाकुर, जवाहरलाल यादव, महेंद्र चौधरी, नरेश महतो, उज्जवल मुखर्जी, प्रेम महतो, राजू मुखिया, राम नारायण राम आदि मौजूद थे. बीएंडके क्षेत्र के ऑफिसर क्लब करगली में आयोजित समारोह में जीएम यूनिट के चीफ मैनेजर जितेंद्र कुमार सहित भुनेश्वर गंझू, करगली ओसीपी इलेक्ट्रिक फिटर महेश्वर, एसपीए सजल कुमार बनर्जी, एकेके ओसीपी परियोजना के फिटमैन अभय कुमार सिंह, डंपर ऑपरेटर ललित राम, शॉवल ऑपरेटर जरनैल सिंह, सिक्योरिटी गार्ड प्रकाश देव, इपी फ़िटर जादूचरण महतो, बोकारो कोलियरी के मैकेनिकल फ़िटर कल्याण कुमार चौधरी सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गयी. एरिया जीएम के रामाकृष्ण ने शुभकामना दी और सीएमपीएफ व ग्रेच्युटी राशि को सहेजने की सलाह दी. कार्यक्रम का संचालन कार्मिक प्रबंधक सुजाता ने किया. मौके पर फाइनेंस ऑफिसर ज्ञानेंदु चौबे, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, प्रेक्षा मिश्रा, मैनेजर पर्सनल संतोष दास रत्नाकर, आरपी यादव, एसओ एक्स मनोज कुमार सहित यूनियन प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह, विजय भोई, गणेश महतो, शक्ति मंडल, सुशील सिंह, किशोर कुमार, रामनिहोरा सिंह आदि मौजूद थे. कथारा क्षेत्र के सेवानिवृत्त 13 कर्मियों काे ऑफिसर्स क्लब में आयोजित समारोह में विदाई दी गयी. इसमें कथारा वाशरी के वेल्डर केटेगरी-6 लखबीर सिंह, टिंकू साव, नूर हसन, मेकेनिकल फोरमैन बुरु राम, जीएम खान, कृष्णा प्रसाद, नेयाज अहमद, मंजूर अली, फिटर कृष्णदेव सिंह, आरआर शॉप जारंगडीह के इपी फिटर कार्तिक महतो, जारंगडीह के इपीएच धनेश्वर घटवार, स्वांग कोलियरी के इपी फिटर फल्गुनी हजाम, कथारा कोलियरी के इपी फिटर गणेश महतो शामिल हैं. जीएम संजय कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मी अपने आप को कंपनी से अलग न समझे. जरूरत पड़े तो स्वयं कार्यालय आकर मिले. कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, एसओपी जयंत कुमार, एसीसी सदस्य एक्टू के बालेश्वर गोप, एजेकेएसएस के सचिन कुमार, सीटू के निजाम अंसारी, जेसीएमयू के इकबाल अहमद, जमसं के कामोद प्रसाद, एटक के मथुरा सिंह यादव, आरकेएमयू के विजय कुमार सिंह, सीएमयू के पीके जायसवाल आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर सहायक कार्मिक प्रबंधक सूर्यप्रताप सिंह सहित कई अधिकारियों के अलावा वसंत घांसी, यशोदा देवी, देवकी देवी, दिलीप नोनिया आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्मिक प्रबंधक सूर्यप्रताप सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel