गांधीनगर, भाकपा बैदकारो तीन नंबर गांधीनगर शाखा का 20वां सम्मेलन शुक्रवार को तीन नंबर पहाड़ी धौड़ा स्थित पार्टी कार्यालय में हुआ. अंचल सदस्य भीमसेन सिंह ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद लोगों ने शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया.
बतौर पर्यवेक्षक जवाहरलाल यादव ने कहा कि सभी शाखाओं का सम्मेलन संपन्न होने के बाद अंचल तथा जिला सम्मेलन होगा. सभी शाखा कमेटियां स्थानीय जन समस्याओं को सूचीबद्ध कर आंदोलन की रणनीति तय करें. कहा कि केंद्र सरकार कॉरपोरेट घरानों के हित में नीतियां बना कर जनता पर थोप रही है. इससे पूर्व शाखा सचिव अमृत महतो ने सचिव रिपोर्ट रखी, जिस पर सदस्यों ने बहस में हिस्सा लिया. मौके पर शाखा कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इसमें सचिव पुन: अमृत महतो को बनाया गया, सहायक सचिव ब्रजकिशोर व कालीचरण राम तथा कोषाध्यक्ष सरजू गंजू को बनाया गया. अंचल सम्मेलन के लिए प्रतिनिधि का चयन किया गया. मौके प्रदुमन सोनी, बंधु गोस्वामी, सुनील प्रसाद, सुभाष दिनकर, चांद शरद लाल, हीरा प्रसाद महतो, कैलाश बरनवाल, मुकेश कुमार महेश, सूरज भोक्ता आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

