13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामकृष्ण विवेकानंद भाव प्रचार परिषद का मना वार्षिक सम्मेलन

विवेकानंद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प

बोकारो. श्री रामकृष्ण विवेकानंद संघ के परिसर सेक्टर-01 में शनिवार को बिहार-झारखंड रामकृष्ण विवेकानंद भाव प्रचार परिषद का 34वां वार्षिक सम्मेलन मनाया गया. इसमें बिहार-झारखंड के 26 मठ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन व स्वदेश मंत्रोचरण के साथ हुई. वक्ताओं ने कहा कि विवेकानंद के विचारों को जन-जन तक पहुंचना है. इस भाव प्रचार परिषद का यही उद्देश्य है. मौके पर अध्यक्ष गोपाल चंद्रमुंशी, सचिव प्रणव मित्रा, डॉ जॉन लीउ, समीर, बीएन महतो, बीआर दुबे, मिलन चक्रवर्ती, ममता, रोहित, राकेश, स्वाति, कृष्णा, नंदलाल, बबली, रेशमी, कल्पना सहित अन्य मौजूद थे.

फुटबॉल खिलाड़ियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

बोकारो. बोकारो जिला फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से संचालित किये जाने वाले सीनियर डिवीजन एलिट ग्रप जिला फुटबॉल लीग में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले क्लब के खिलाड़ियों का आनलाइन सीआरएस रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. इस कारण फुटबॉल खिलाड़ियों को सीआरएस कराना अनिवार्य है. बोकारो जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव महेंद्र प्रसाद ने बताया कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के निर्देश के तहत जिला फुटबॉल लीग खेलने के लिए सबसे पहले विभिन्न फुटबॉल क्लब के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सीआरएस कराना अनिवार्य है.

जैनामोड़ ग्रामीण जलापूर्ति योजना शुरू

जैनामोड़. खुंटरी स्थित जैनामोड़ ग्रामीण जलापूर्ति योजना शुक्रवार से चालू कर दी गयी. कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चास के राम प्रवेश राम ने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण जलापूर्ति बाधित हो गयी थी, जिसे दुरूस्त करा लिया गया है. बता दें 27 अप्रैल को प्रभात खबर ने ‘तीन संचालकों के मकड़जाल में फंसी करोड़ों की लागत से निर्मित खुंटरी जलापूर्ति योजना’ नामक शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. खबर का मामला प्रकाश में आने के बाद उपायुक्त विजया जाधव ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चास को निर्देश देते हुए अविलंब समस्या का निदान कराने को कहा था. विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जलापूर्ति सेवा पुनः शुरू कर दी है. वहीं पुनः जलापूर्ति शुरू होने से जरीडीह प्रखंड के तांतरी उत्तरी, दक्षिणी, खुंटरी, जैना, टांड़ मोहनपुर, टांडबालीडीह,बांधडीह उत्तरी, दक्षिणी आदि पंचायतों के लोगों ने खुशी जाहिर की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel