ललपनिया. पलिहारी गुरुडीह पंचायत में निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज से संबंधित विस्थापितों ने विस्थापित संघर्ष समिति, गोमिया के बैनर तले गोमिया अंचल कार्यालय में मंगलवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. इससे पहले गोमिया मोड़ से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. रेल ओवरब्रिज का निर्माण जल्द करने और सभी विस्थापितों को अविलंब मुआवजा देने व भू-धारी प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की. बाद में सभा हुई, जिसकी अध्यक्षता समिति के सचिव विनय महतो व संचालन रामचंद्र प्रसाद ने किया. संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष ने कहा कि देश और राज्य के विकास के लिए सरकार को जमीन देने के बाद मुआवजा के लिए हमें संघर्ष करना पड़ रहा है.
विस्थापित संघर्ष समिति ने दिया साथ
विस्थापित संघर्ष समिति, टीटीपीएस ललपनिया के सचिव श्याम सुंदर महतो ने कहा कि इस लड़ाई में टीटीपीएस के विस्थापित भी आपके साथ हैं. अधिकार लेने के लिए संघर्ष करना ही पड़ेगा. विस्थापित संघर्ष समिति, गोमिया के सचिव राकेश कुमार ने कहा कि तीन-चार वर्षों से रेल ओवरब्रिज के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. भूमि अधिग्रहण कानून के तहत धारा 11, 19 एवं 21 में हम विस्थापितों का नाम दर्ज है. लेकिन गोमिया अंचल कार्यालय से भू-धारी प्रमाण पत्र जारी नहीं होने की वजह से मुआवजा नहीं मिल रहा है. मौके पर मुकेश कुमार, सूरज कुमार, अश्विनी कुमार, रोशन सोनी, मनोज स्वर्णकार, चमन प्रजापति, मनोज अग्रवाल, संजय पासवान समेत अन्य ग्रामीण थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

