बोकारो थर्मल, डीवीसी की स्मार्ट मीटर के विरोध को लेकर बुधवार को नागरिक अधिकार मंच के बैनर तले पावर प्लांट मेन गेट पर प्रदर्शन किया गया. इसमें गोविंदपुर की सभी छह पंचायतों के लाेग, पंचायत प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, डीवीसी पेंशनर, यूनियन प्रतिनिधि और डीवीसी कर्मी शामिल थे. इससे पहले गोविंदपुर डी पंचायत सचिवालय से रैली निकाली गयी. इसमें शामिल लोग हाथों में तख्तियां व बैनर लेकर पावर प्लांट मेन गेट पहुंचे. प्रदर्शन के बाद में प्लांट गेट के सामने सभा हुई. इसकी अध्यक्षता डी पंचायत की मुखिया चंदना मिश्रा ने की.
पावर प्लांट व ऐश पौंड का चक्का जाम करने की चेतावनी
सभा को रिंकू सिंह, रामेश्वर साव, राजदेव सिंह, जोधन नायक, नवीन कुमार पाठक, आरएस पांडेय, श्रवण सिंह, मोतीलाल महतो, मंजूर आलम, जिप सदस्य शहजादी बानो, सुषमा कुमारी, सीमा देवी, संजय सिंह, मो शाहजहां, जगरनाथ राम तथा मंच के संयोजक भरत यादव ने संबोधित किया. सभी ने डीवीसी की नयी स्मार्ट मीटर नीति सहित अन्य कई नीतियों की आलोचना की. कहा कि डीवीसी प्रबंधन स्थानीय स्तर पर औद्योगिक वातावरण को अशांत कर रहा है. स्मार्ट मीटर की नीति वापस नहीं ली गयी तो आगे पावर प्लांट व ऐश पौंड का चक्का जाम, डीवीसी अधिकारियों के आवास का घेराव व अधिकारियों का हुक्का पानी बंद किया जायेगा. .
लगभग दो घंटे बाद डीवीसी के डीजीएम काली चरण शर्मा के निर्देश पर डीजीएम विद्युत सुरजीत सिंह, जितेंद्र सिंह सभा स्थल पहुंचे. आंदोलनकारी ने उन्हें आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा. सभा में धन्यवाद ज्ञापन विनीता प्रसाद ने की. मौके पर देवंती देवी, अशोक सिंह, जानकी महतो, संजय प्रसाद, टुनटुन सिंह, प्राण गोपाल सेन, धर्मेंद्र सिंह, मिथिलेश शर्मा, तपेश्वर ठाकुर, रमाकांत सिंह, सुरेश प्रसाद, अनिल पासवान, महेश कुमार, राजेश दूबे, विशाल सकूजा, अनामिका रावत, राजकुमारी देवी, जयलक्ष्मी, मौसमी राय, उषा शर्मा, मुकेश कुमार, मनोहर लाल चक्रम, गोपाल प्रसाद सिंह, अरुण गुप्ता, रुबी गुप्ता, मो हसीब, मो मंजर आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

