ललपनिया, बढ़ा कर बिल देने के विरोध और जर्जर मेन लाइन के तार को बदलने की मांग को लेकर मंगलवार को गोमिया प्रखंड के बिजली उपभोक्ताओं ने गोमिया पावर सब स्टेशन के समक्ष प्रदर्शन किया. नेतृत्व भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक इफ्तेखार महमूद ने किया. संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ और मुफ्त बिजली योजना का लाभ जारी रखने की मांग को लेकर 25 अगस्त गोमिया बंद किया जायेगा. घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली योजना के लाभ से जनवरी 2025 से वंचित कर दिया गया है. किसी को एक महीने का बिल एक लाख तो किसी को 80 हजार रुपया आया है. शिकायत के बाद भी बिल में सुधार नहीं किया जा रहा है.
आंदोलन में ये थे शामिल
भाकपा जिला सचिव पंचानन महतो, यूथ फेडरेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम, पार्टी के शाहजहां खातून, अंचल सचिव सोमर मांझी, आदिवासी महासभा के जिला अध्यक्ष महेंद्र मुंडा किसान सभा के देवानंद प्रजापति व मौजीलाल महतो के अलावा, अनवर रफी, समीर कुमार हलदर ने भी संबोधित किया. आंदोलन में चमन केवट, राजेश करमाली, कमालुद्दीन, सुरेश प्रजापति, शकीरा बानो, अनीता देवी, धनेश्वरी देवी, उर्मिला देवी समेत अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

