तेनुघाट, तेनुघाट संवेदक संघ की बैठक अतिथि भवन में गणपत यादव की अध्यक्षता में हुई. सभी संवेदकों ने तेनुघाट-बोकारो नहर की मरम्मत को लेकर निकाली गयी निविदा की ऑनलाइन प्रकिया का विरोध किया. ऑफलाइन निविदा निकालने की मांग की.
ऑनलाइन निविदा नहीं भरने की अपील
सभी संवेदकों से अपील की गयी कि ऑनलाइन निविदा नहीं भरें. मौके पर चंद्रिका यादव, मंटू यादव, शिव कुमार पाल, सुधीर कुमार ठाकुर, इसराफील अंसारी, सविता देवी, शिव कुमार नायक, अमोद कुमार राय, मनोज केवट, अयाज अली, प्रदीप ठाकुर, संजय यादव, केदार यादव, बबलू वारिश, विनय कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

