बेरमो, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय बुधवार को रामगढ़ के नेमरा में पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिले और ढांढस बंधाया. सांसद ने कहा कि दिशोम गुरु का निधन देश व समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. झारखंड और आदिवासी समाज के प्रति उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. पूर्व सांसद ने दिशोम गुरु को भारत रत्न दिये जाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

