21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : एमके अग्रवाल एक को संभालेंगे बीसीसीएल सीएमडी का पद

Bokaro News : बीसीसीएल के डीटी मनोज कुमार अग्रवाल एक सितंबर को बीसीसीएल सीएमडी का पदभार ग्रहण करेंगे.

बेरमो, बीसीसीएल के डीटी मनोज कुमार अग्रवाल एक सितंबर को बीसीसीएल सीएमडी का पदभार ग्रहण करेंगे. इस संबंध में कोयला मंत्रालय के प्रस्ताव को कैबिनेट की नियुक्ति संबंधी कमेटी से हरी झंडी मिल गयी है. साथ ही राष्ट्रपति की भी स्वीकृति मिल गयी है. 31 अगस्त को बीसीसीएल के वर्तमान सीएमडी समीरन दत्ता सेवानिवृत्त होंगे. बीसीसीएल का डीटी बनने से पूर्व मनोज अग्रवाल कोल इंडिया की सहायक कंपनी एनसीएल के खड़िया एरिया के जीएम पद पर पदस्थापित थे. इससे पूर्व बेरमो कोयलांचल अंतर्गत सीसीएल के ढोरी एरिया के जीएम थे. उनका स्थानांतरण 15 मार्च 2024 को सीसीएल से एनसीएल में किया गया था. ढोरी एरिया के जीएम से सीएमडी तक का सफर तय करने वाले श्री अग्रवाल दूसरे व्यक्ति होंगे. ढोरी एरिया के जीएम रहे बीआर रेड्डी एसइसीएल के सीएमडी बने थे. ढोरी एरिया की ही कल्याणी परियोजना में मैनेजर रहे निलेंदू कुमार सिंह फिलहाल सीसीएल के सीएमडी हैं. बेरमो कोयलांचल में सीसीएल के तीन एरिया के करीब आधा दर्जन अधिकारी सीएमडी बने हैं.

अगस्त 1990 में कोल इंडिया के इसीएल में दिया था योगदान

श्री अग्रवाल ने इंटर की परीक्षा पटना विज्ञान महाविद्यालय, पटना से की है. खनन में बी टेक आइआइटी (आइएसएम), धनबाद से वर्ष 1986-1990 में किया. वहीं प्रथम श्रेणी प्रबंधक योग्यता प्रमाणपत्र धारक, डीजीएमएस व बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर (कार्यकारी एमबीए) भारतीय प्रबंधन विद्यालय रांची (2021-2023) हैं. श्री अग्रवाल ने एसइसीएल में अगस्त 1990 से बतौर जेट अपनी नौकरी शुरू की. अप्रैल 1997 से 2011 तक एनसीएल के सिंगरोली में सेक्शन इंचार्ज रहे. इसके बाद अप्रैल 1997 से नवंबर 2011 तक सेक्शन इंचार्ज, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, सिंगरौली में रहे. सीसीएल के पिपरवार ओपनकास्ट परियोजना में प्रबंधक (खनन) के रूप में नवंबर 2011 से मई 2014 तक रहे. मई 2014 से जून 2017 तक डकरा, मगध और रोहिणी ओसीपी में बतौर परियोजना अधिकारी काम किया. इसके बाद जुलाई 2017 से जून 2024 तक सीसीएल के ढोरी, गिरिडीह, पिपरवार, राजहरा और एनके एरिया के जीएम रहे. 30 जून 2024 को एनसीएल के खड़िया एरिया के जीएम बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel