20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेरमो में सख्ती से होगा लॉकडाउन का पालन : नीतीश कुमार

गोमिया/तेनुघाट : बेरमो के नये एसडीओ नीतीश कुमार सिंह ने बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में निवर्तमान एसडीएम प्रेम रंजन से बुधवार को पदभार ग्रहण किया. पदभार लेने के बाद नये एसडीओ श्री सिंह ने कहा कि बेरमो अनुमंडल में विधि-व्यवस्था दुरुस्त करना और लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास कायम करना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने […]

गोमिया/तेनुघाट : बेरमो के नये एसडीओ नीतीश कुमार सिंह ने बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में निवर्तमान एसडीएम प्रेम रंजन से बुधवार को पदभार ग्रहण किया. पदभार लेने के बाद नये एसडीओ श्री सिंह ने कहा कि बेरमो अनुमंडल में विधि-व्यवस्था दुरुस्त करना और लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास कायम करना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि डीसी के निर्देशानुसार बेरमो अनुमंडल में कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि दो दिनों में अनुमंडल में कोराना का नया मरीज नहीं मिलना राहत की बात है.

कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जायेगा. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मास्क लगाना भी अनिवार्य है. पदभार लेने के बाद श्री सिंह ने कोरोना का प्रसार रोकने के लिए अनुमंडल के बीडीओ व सीओ के साथ बैठक की. मौके पर गोमिया के प्रभारी बीडीओ इंदर कुमार, सीओ ओमप्रकाश मंडल, पेटरवार सीओ प्रणव अंबष्ट, नावाडीह सीओ अंगार नाथ स्वर्णकार, बेरमो बीडीओ, कसमार बीडीओ, कसमार सीओ आदि उपस्थित थे.

2017 बैच के अधिकारी हैं नीतीश : 2017 के आइएएस अधिकारी नीतीश कुमार सिंह मूलत: झारखंड के पलामू जिला के पांकी प्रखंड के नीमचक पथरा गांव के निवासी हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा पलामू जिले के भवनाथपुर से हुई. उसके बाद डीपीएस बोकारो और आइएसएम धनबाद में शिक्षा ग्रहण की. उनके पिता प्रणव सिंह बीएसएल से सेवानिवृत्त हुए हैं. श्री सिंह इससे पूर्व जामताड़ा जिले के जनजातीय विकास प्राधिकार परियोजना के निदेशक पद पर थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel