फुसरो, बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल ग्राउंड करगली में 31 अगस्त को खेल महागूंज करम महोत्सव का आयोजन होगा. इसकी तैयारी को लेकर रविवार को करगली गेट स्थित आजसू पार्टी कार्यालय में बैठक हुई. अध्यक्षता आजसू महिला मोर्चा की बेरमो प्रखंड अध्यक्ष रीता देवी व संचालन नरेंद्र महतो ने किया. महोत्सव के आयोजक आजसू के केंद्रीय सचिव संतोष कुमार महतो ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी करम महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा. इसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है.
निकलेगा जुलूस, आयेंगे सुदेश महतो
कहा कि 31 अगस्त को फुसरो के हिंदुस्तान पुल के समीप से कार्यक्रम स्थल तक भव्य जुलूस निकाला जायेगा. करम महोत्सव में बेरमो, गोमिया, नावाडीह, पेटरवार, जरीडीह प्रखंड के लोग शामिल होंगे. मुख्य अतिथि आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के अलावा आजसू समेत कई दलों के पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे. बैठक के दौरान कई महिलाओं को पार्टी के नेताओं ने शॉल व छाता देकर सम्मानित किया गया. मौके पर आजसू जिलाध्यक्ष सचिन कुमार महतो, जिला सचिव अमरलाल महतो, बासुदेव लहरी, मिलन महतो, देवेंद्र महतो, गणेश प्रसाद, महादेव महतो, मनोज कुमार महतो, शशि चौहान, विक्की मेहता, रंजीत बरनवाल, दिलीप सिंह, ओमप्रकाश नायक, उमेश हजाम, उर्मिला देवी, संपत देवी, संगीता देवी, बेबी देवी, रेशमी देवी, श्रीमती देवी, मीना देवी, रेखा देवी, अंजू कुमारी, सुनीता गिरि, जूली देवी, अर्चना देवी, फुलमती देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

