26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली से पहले झुमरा पहाड़ के जंगल में लगी आग, ग्रामीणों की बढ़ी चिंता

Jungle Fire in Jharkhand: बोकारो जिले के झुमरा पहाड़ पर आग लग गयी है. आग तेजी से फैल रहा है. स्थानीय लोगों की मदद से इसे बुझाने की कोशिश शुरू हो गयी है.

Jungle Fire in Jharkhand| ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर : बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड में पचमों पंचायत के तेनुघाट वन क्षेत्र के झुमरा पहाड़ के जंगल में आग लग गयी है. इसने ग्रामीणों को परेशान कर दिया है. अगर वन विभाग ने जल्द आग पर काबू नहीं पाया, तो बड़े पैमाने पर वन संपदा का नुकसान होने की आशंका है. आग जमनी जरा और सरैया पानी के जंगल में लगी है. बुधवार को लगी आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया. आग घने जंगल की ओर बढ़ रहा है, जिसने ग्रामीणों और वन विभाग दोनों की चिंता बढ़ा दी है.

Jungle Fire In Jharkhand Bokaro Jhumra Pahad News Today
दूर से दिख रही झुमरा पहाड़ पर लगी आग. फोटो : प्रभात खबर

आग नहीं बुझी, तो जंगल में बसे गांव पर आ जायेगा संकट

ग्रामीणों ने कहा है कि अगर समय पर आग को नहीं बुझाया गया, तो पूरा झुमरा पहाड़ इसकी चपेट में आ जायेगा. जंगल में बसे गांव के लोग संकट में आ जायेंगे. आग लगने के बाद जमनी जरा गांव के आधा दर्जन युवक उसे बुझाने में जुट गये हैं. उनका कहना है कि हमलोग घर में बकरी पालन करते हैं. घर में मवेशी भी हैं. जंगल की आग नहीं बुझी, तो चारागाह खत्म हो जाएगा. कीमती लकड़ियों के साथ-साथ जंगली बांस भी बर्बाद हो जायेंगे.

Jungle Fire In Jharkhand Bokaro Jhumra Pahad News
आग बुझाने की कोशिश शुरू. फोटो : प्रभात खबर

आग बुझाने में जुटे हैं स्थानीय लोग और वनकर्मी

ग्रामीणों ने कहा कि अपने स्तर से वे लोग जंगल में लगी आग को बुझाने में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले भी झुमरा पहाड़ के इलाके में जंगल में आग लगी थी. तब ग्रामीणों के सहयोग से उस पर काबू पा लिया गया था. वन विभाग के कर्मचारियों ने रात-दिन की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया था.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: 17 साल की उम्र में अमन साव ने थामी थी बंदूक और जेल से चलाया साम्राज्य, सोशल मीडिया पर डालता था हत्या का वीडियो

बोकारो और हजारीबाग वन क्षेत्र में आते हैं झुमरा पहाड़ के जंगल

जंगल में आग लगने के बारे में जब वनकर्मियों से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि झुमरा पहाड़ बहुत बड़ा क्षेत्र है. बोकारो और हजारीबाग दोनों जिले के इलाके इस क्षेत्र में आते हैं. झुमरा पहाड़ पर आग लगने की सूचना मिलने के बाद दोनों वन क्षेत्र के कर्मी अलर्ट हैं. आग को जल्द नियंत्रित कर लिया जायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आग बुझाने में वन विभाग की मदद कर रहे हैं स्थानीय लोग

ग्रामीणों की सूचना पर तेनुघाट वन क्षेत्र के वनरक्षी के अलावा अन्य कर्मी आग बुझाने मे जुट गये हैं. वनकर्मियों की स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं. इनके नाम विश्वनाथ महतो, मेघलाल महतो, अनिल कुमार, कामेश्वर सुजीत कुमार, अजय, प्रमोद, छत्रु, टेकलाल, टिकेश्वर, विकास व अन्य शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें

13 मार्च को कहां है सबसे सस्ता सिलेंडर, आपके यहां कितना है 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का दाम, यहां देखें

बाबाधाम में कब है होली? कब होगा होलिका दहन? बाबा मंदिर में कैसे मनती है होली? पढ़ें विस्तार से

Holi 2025| खास है सरायकेला की होली, भक्तों संग रंग-गुलाल खेलने घर-घर दस्तक देते हैं राधा-कृष्ण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें