14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : बोकारो एयरपोर्ट से 28 फरवरी से शुरू होगी उड़ान, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने तय की है तारीख

बोकारो व आसपास के जिले के लोगों के लिए खुशखबरी. बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान की तारीख तय कर ली गयी है.

बोकारो व आसपास के जिले के लोगों के लिए खुशखबरी. बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान की तारीख तय कर ली गयी है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बोकारो हवाई अड्डा के परिचालन की तारीख 28 फरवरी 2024 मुकर्रर की है. सोमवार को यह जानकारी बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने दी. विधायक ने सोमवार को बताया कि एयरपोर्ट की सभी बाधाएं दूर हो गयी हैं. बहुत जल्द लोग बोकारो से हवाई उड़ान की सेवा प्राप्त कर सकेंगे. सोमवार को बोकारो एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड का विशेष वाहन रैपिड इंटरवेंशन व्हीकल पहुंचा. इस वाहन को हवाई अड्डे में खासकर स्थापित किया जाता है, ताकि आग लगने जैसी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके. इसमें छह हजार लीटर पानी की कैपेसिटी होती है, जहां प्रति मिनट 3000 लीटर के हिसाब से पानी छोड़ा जाता है. वहीं वाहन से विशेष झाग भी निकलता है जो फौरन आग पर काबू पा लेता है. एयरपोर्ट के लिए अग्निशमन विभाग के 16 प्रशिक्षित कर्मी भी पहुंचे.

15 दिसंबर तक हट जायेगा अतिक्रमण

विधायक श्री नारायण ने बताया : एयरपोर्ट के अगल-बगल में चल रहे अवैध बूचड़खाने को हटाने का काम शेष है. इसे भी हटाने के लिए विधानसभा में मामला उठाया था. पिछले दिनों विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति बोकारो आयी थी, तो जिला प्रशासन ने 15 दिसंबर तक बूचड़खाने को हटाने की बात समिति से कही थी. बूचड़खाना हटाने के बाद एयरपोर्ट का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा. बोकारो एयरपोर्ट के संदर्भ में बोकारो डीसी से समीक्षा बैठक करने की बात कही गयी है. कहा कि डीसी के साथ समन्वय समिति की बैठक की जायेगी, ताकि जो कमियां हैं उसे दूर कर लिया जाए.

दो कंपनी को मिली है अनुमति

इस साल जून में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड कोलकाता व रांची की टीम ने बोकारो एयरपोर्ट का दौरा किया था. इसके बाद एयरपोर्ट निर्माण में कुछ काम की सूची दी गयी थी. उड़ान के लिए दो कंपनी एलाइंस एयर और फ्लाई वीक को अनुमति दी गयी है.

Also Read: बोकारो : होमगार्ड भर्ती में 550 से अधिक अभ्यर्थियों ने लगायी दौड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें