12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand: भाकपा ने बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ शुरू किया जन अभियान, रोजगार की कर रहे मांग

जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म बाजार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी गोमिया अंचल के द्वारा आमसभा का आयोजन किया गया. आम सभा के माध्यम से देश में बेलगाम महंगाई पर रोक लगाने तथा खाली पदों पर अविलंब नियुक्ति के लिए जन अभियान की शुरुआत की गई.

Bokaro News: जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म बाजार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी गोमिया अंचल के द्वारा आमसभा का आयोजन किया गया. आम सभा के माध्यम से देश में बेलगाम महंगाई पर रोक लगाने तथा खाली पदों पर अविलंब नियुक्ति के लिए जन अभियान की शुरुआत की गई. सभा साड़म के कोरोना बाजार में संपन्न हुई. सभा की अध्यक्षता ठेकेदार मजदूर यूनियन के उप महासचिव समीर कुमार हालदार ने किया.

महंगाई ने निम्न व मध्य वर्ग की कमर तोड़ी

सभा को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य कार्य समिति के सदस्य एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई से निम्न एवं मध्य वर्ग के लोगों की कमर टूट गई है, जीवन यापन दूभर हो गया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ खाद्य सामग्रियों के दामों में ही नहीं, बल्कि उपयोग की सभी चीजों के दाम काफी बढ़ा दिये गये हैं. कपड़े, साइकिल, स्पेयर पार्ट्स, दवाइयां, कॉपी, किताब, पेन, पेंसिल, स्टेशनरी के समान, महिलाओं के लिए आवश्यक सिंगार के सामान- जैसे सिंदूर चूड़ी, बर्तन, हवाई चप्पल, जूता इत्यादि हर सामानों के दामों में डेढ़ से दोगुना वृद्धि हो गई है. श्री महमूद ने कहा कि एक तरफ महंगाई बढ़ाई जा रही है और दूसरी तरफ रोजगार के अवसर घटाये जा रहे हैं. सांख्यिकी कार्य मंत्रालय के रिपोर्ट के अनुसार 2022 के प्रथम चार महीने में एक करोड़ से भी अधिक लोगों का रोजगार समाप्त कर दी गई, जिसमें महिलाओं की संख्या 25 लाख की है. श्री महमूद ने महंगाई रोकने और सामानों का दाम घटाने के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन पर बल दिया है.

चलेगा चक्का जाम अभियान

सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव पंचानंन महतो ने महंगाई के खिलाफ और रोजगार के लिए राष्ट्रव्यापी चक्का जाम अभियान चलाने का सरकार को चेतावनी दिया. उन्होंने कहा देश में बढ़ती महगांई ,बेरोजगारी से लोगों का जीना हराम हो गया है. केंद्र सरकार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी का हल ना कर नफरत फैलाकर लोगों का ध्यान भटका रही है. उन्होंने कहा कि महंगाई ,बेरोजगारी के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा. सभा को अंचल सचिव सोमर मांझी, सहायक सचिव देवानंद प्रजापति, समीर कुमार हालदार तथा बिरालाल किस्कू ने संबोधित किया. सभा में आम लोगों के अलावा मुकुंद साव, राजेश करमाली, गेंदों केवट, धनेश्वर मांझी, खुर्शीद आलम,जितू सिंह, अशरफ अंसारी, दिलगर केवट, सुरेश प्रजापति, उर्मिला देवी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel