गांधीनगर, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर अंगवाली में आयोजित संकुल स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता संपन्न हुई. इसमें अवध बिहारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जरीडीह बाजार ओवरऑल चैंपियन रहा. इस प्रतियोगिता में जरीडीह संकुल के चार विद्यालयों के शिशु, बाल व किशोर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. वैदिक गणित के शिशु वर्ग में दिव्यांशी प्रिया, सूर्यांश कुमार, रुद्र कुमार प्रथम, बाल वर्ग में तेजस्विनी कुमारी, मोहन कुमार साव, प्रथम कुमार व अनिकेत ठाकुर प्रथम, अंग्रेजी प्रश्नमंच प्रतियोगिता के किशोर वर्ग में कोमल कुमारी, साक्षी कुमारी व नेहा कुमारी ने द्वितीय, शिशु वर्ग में प्रणय पंडिल, हर्ष भाटिया व गुनगुन कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता के शिशु वर्ग में अनुज कुमार निषाद, प्रियांशु केशरी, श्रेया कुमारी ने प्रथम, बाल वर्ग में जाह्नवी, प्रांची रिश्ता ने प्रथम, किशोर वर्ग में प्रगति कुमारी, जिया कुमारी, शिक्षा रानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. विज्ञान विषय के तीनों वर्गों में क्रमश: द्वितीय, प्रथम व प्रथम स्थान प्राप्त किया. शिशु वर्ग में सुमन कुमारी, सुभान कुमारी रूही ने प्रथम, बाल वर्ग में अंश कुमार, अकांक्षी कुमारी ने प्रथम व किशोर वर्ग में आरुषि कुमारी, सागर कुमार महतो रणवीर रजक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इन सभी को प्रबंध समिति के सचिव अनिल अग्रवाल व प्रधानाचार्य रमेश कुमार उपाध्याय ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का संचालन सुभाष चंद झा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

