9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : स्वास्थ्य केंद्रों में 24 घंटे चिकित्सा सुविधा देने का निर्देश

Bokaro News : बेरमो प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ की अध्यक्षता में प्रखंड स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई.

फुसरो. बेरमो प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को बीडीओ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई. इसमें प्रखंड के 16 स्वास्थ्य केंद्रों के रखरखाव, रंग-रोगन, सफाई, स्वास्थ्य कर्मियों की कम संख्या आदि समस्याओं पर चर्चा की गयी. बीडीओ ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में आसपास के लोगों को 24 घंटे चिकित्सा सुविधा मिले, यह सुनिश्चित किया जाये. मौके पर प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार, प्रखंड समन्वयक भावेश मिश्रा आदि मौजूद थे.

जलापूर्ति योजनाओं के बैंक खाता, कैशबुक संधारण को लेकर चर्चा

प्रखंड कार्यालय के सभागार में जलापूर्ति योजनाओं के बैंक खाता, कैशबुक संधारण आदि को लेकर बैठक हुई. बीडीओ ने कहा कि हर घर नल योजना के तहत पंचायतों के सभी घरों में पानी का कनेक्शन पहुंचाना है. जल कर वसूल कर सरकारी बैंक खाते में जमा कराना है, जिससे आगामी 30 वर्षों तक योजना का संचालन सही तरीके से किया जा सके. मौके पर कार्यपालक अभियान सह पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चास के राम प्रवेश राम, पंचायती राज पदाधिकारी मिथिलेश पांडेय, घनश्याम साह, समन्वयक राखी कुमारी, डीपीएम अरविंद गोस्वामी, मुखिया सीमा महतो, कैथरीना हांसदा, सुजीता कुमारी, पूना कुमारी, संगीता देवी, रीना देवी, तरूलता देवी, मेरी मारथा, रायमुनी बेसरा, राखी सिंह, गीता देवी, लीना ऐंथोनी, सीता देवी, उमा कुमारी सहित पंचायत सचिव व जल सहिया मौजूद थे.

जनता दरबार का आयोजन

इधर, प्रखंड कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में बीडीओ ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उसका निदान करने का भरोसा दिलाया. कई मामलों का आन द स्पॉट निष्पादन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel