गांधीनगर, बारीग्राम स्थित अंबेडकर स्टेडियम में चार दिवसीय 24वां दरकू हाड़ी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट गुरुवार से शुरू हुआ. उद्घाटन बैदकारो पश्चिमी मुखिया मालती सिंह, पंसस ममता देवी, बोकारो कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक एसडी रत्नाकर, गांधीनगर थाना के एसआइ रवि नारायण झा, श्रमिक प्रतिनिधि दिगंबर महतो, देवतानंद दुबे,अग्रवाल कल्याण महासभा के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पंकज महतो सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा स्व हाड़ी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया.
स्व प्रदीप इलेवन संडे बाजार की टीम विजयी
उद्घाटन मैच में स्व प्रदीप इलेवन संडे बाजार की टीम ने मां शीतला क्लब कुरपनिया को ट्राई ब्रेकर में 4-2 से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया. टूर्नामेंट में बोकारो, हजारीबाग, रांची, धनबाद के प्रतिष्ठित क्लबों के अलावे स्थानीय 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं. उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह, टीपू महतो, आनंद केसरी, विजय हरि, रवि हरि संजय हरि, शैलेंद्र राम, उदय हरि, श्याम हरि, रघु हरि, राजन हरी, विजय हरि, राजेंद्र हरि, बीरू हरि, अर्जुन हरि, उपेंद्र हरि, अजय हरि, मिंटू हरि, सुनील हरि, गुरु चरण हरि, दुर्गा हरि, सोनू हरि, रमेश हरि, श्याम हरि आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

