बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल स्थित स्वामी विवेकानंद मैदान में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर परेड का फाइनल रिहर्सल विभिन्न स्कूलों के बच्चों और सीआइएसएफ व फायर विंग के जवानों ने किया. सीआइएसएफ के अनि तथा परेड कमांडर रंजीत कुमार तथा प्लाटून कमांडर सअनि एमए अंसारी, फायर के सअनि जयपाल टुडू ने परेड की कमान संभाली. मौके पर केंद्रीय विद्यालय, डीवीसी जमा दो विद्यालय, मध्य विद्यालय एवं संत पॉल मॉर्डन स्कूल के बच्चों के अलावा सीआइएसएफ के निरीक्षक प्रशांत कुमार प्रसून, फायर के निरीक्षक एके शर्मा, आरती रानी, रमेश कुमार, एसके झा आदि मौजूद थे. चंद्रपुरा. डीवीसी प्रबंधन द्वारा चंद्रपुरा मैदान में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम को लेकर बुधवार को परेड का फाइनल रिहर्सल किया गया. परेड का नेतृत्व सीआइएसएफ के इंस्पेक्टर गौतम राय ने किया. मौके पर बल के डीसी मो बेहरूल इसलाम लस्कर, एसी वाखरे, आर बसंत, डीवीसी के इंजीनियर कंचन स्मिता टोप्पो, मो ओमेर, शिक्षक बी महतो, निशि प्रिया आदि थे. मालूम हो कि चंद्रपुरा में डीवीसी प्रबंधन द्वारा आयोजित समारोह में प्लांट के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान वीएन शर्मा झंडा फहरायेंगे. इधर, समारोह को लेकर मैदान की सजावट की जा रही है.
डीएवी स्कूल ढोरी में पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
फुसरो. डीएवी स्कूल ढोरी में बुधवार को फुसरो नगर परिषद की ओर से हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं के लिए पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सिटी मैनेजर अजमल हुसैन ने कहा कि यह प्रयास समाज के हर वर्ग को राष्ट्रीय पर्व में सम्मिलित कर एकता और स्वच्छता का संदेश भी देना है. तिरंगे के प्रति सम्मान और राष्ट्र प्रेम को और मजबूत किया जाये. मौके पर प्राचार्या अमिताभ कुमार, नगर प्रबंधक अजमल हुसैन, विधि सहायक आनंद कुमार, राजस्व निरीक्षक अजय कुमार दास, सिकंदर कुमार, सीएलटीसी मनीषा कुजूर, एसएलआइ प्रवीण कुमार, शिक्षिका पूजा कुमारी थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

