महुआटांड़. ललपनिया के बड़ा फील्ड व डीएवी ललपनिया में टीटीपीएस के जीएम सह अभियंता प्रमुख अनिल कुमार शर्मा ने तिरंगा फहराया. सीआइएसएफ और स्कूली बच्चों की परेड की सलामी ली. उन्होंने कहा कि जल्द ही परियोजना का विस्तार और कायाकल्प होगा. इधर, प्रशासकीय भवन में डीजीएम एचआर अशोक प्रसाद, सीआइएसएफ यूनिट में डीसी विशाल शर्मा, तेनुघाट विद्युत मजदूर यूनियन कार्यालय में महामंत्री बबूली सोरेन, बिरसा मेमोरियल मिडिल स्कूल में अध्यक्ष, सोना सोबरन स्मारक उवि तथा सरना महाविद्यालय में सचिव धनीराम मांझी, लुगू बाबा हाई स्कूल में एचएम दिगम्बर महतो, एएम इंडियन पब्लिक स्कूल महुआटांड़ में प्रिंसिपल राजीव कुमार गुप्ता, महुआटांड़ थाना में प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा, जगेश्वर बिहार थाना में प्रभारी परमानंद मेहरा, ललपनिया थाना में प्रभारी शशि शेखर, रहावन ओपी में जयप्रकाश एक्का ने झंडोत्तोलन किया.
तेनुघाट में जगह-जगह किया गया ध्वजारोहण
तेनुघाट. तेनुघाट के चिल्ड्रेन पार्क में एसडीएम मुकेश मछुवा ने झंडोत्तोलन किया. पुलिस बल के जवानों सहित जनवि, कस्तूरबा गांधी आवास बालिका विद्यालय गोमिया व पेटरवार तथा डीएवी के छात्र-छात्राओं ने परेड कर झंडा को सलामी दी. एसडीएम व एसडीपीओ ने परेड का निरीक्षण किया. मौके पर कई छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. परेड, झांकी, नृत्य प्रस्तुत करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी कनिष्क कुमार, सब रजिस्टार ऋतुरंजन कुमार, गोमिया पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, ओपी प्रभारी छटन महतो आदि उपस्थित थे.सब जज सह प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राज कुमार पांडेय ने व्यवहार न्यायालय परिसर, अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय और आवास, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आवास और कार्यालय, तेनुघाट उपकारा में उपकारा अधीक्षक अरुणाभ, अधिवक्ता संघ परिसर में महासचिव वकील प्रसाद महतो, गोमिया पुलिस निरीक्षक जीतेंद्र कुमार ने पुलिस निरीक्षक कार्यालय तेनुघाट और मोहन गंझू चौक, शहीद पार्क में कार्यपालक पदाधिकारी कुमार कनिष्क, तेनुघाट ओपी प्रभारी छटन महतो ने ओपी परिसर, तेनुघाट पंचायत में मुखिया नीलम श्रीवास्तव, प्रेस क्लब में वीरेंद्र प्रसाद, भारत माता मंदिर पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, झारखंड पेंशन कल्याण समाज तेनुघाट में छोटन राम ने झंडा फहराया. तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल, सब जज सह प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राज कुमार पांडेय सहित अन्य की उपस्थित बच्चों को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

