ललपनिया, गोमिया प्रखंड क्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी है. महुआटांड़ थाना क्षेत्र के कंडेर गांव में हाथियों ने मंगलवार की रात को राजू महतो के खेत में लगी सब्जी की फसल रौंद दी और ड्रिप सिस्टम को क्षतिग्रस्त कर दिया. मोटर को भी उखाड़ कर फेंक दिया. लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
क्षेत्र में लगातार उत्पात कर रहे हाथी
स्थानीय लोगों ने कहा कि क्षेत्र में लगातार हाथी उत्पात कर रहे हैं और वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौन हैं. इस घटना के पूर्व होन्हे में भी हाथियों ने आधा दर्जन किसानों के खेत में लगी धान व सब्जी की फसल बरबाद कर दी थी. गोपो गांव में आधा दर्जन किसानों की धान की फसल रौंद दी. प्रभावित किसानों ने वन विभाग से हाथियों को खदेड़ने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

